VIDEO: हार्दिक पांड्या की गलती से राशिद खान को नहीं मिला विकेट, 7 ओवर बाद 'खान साहब' ने लिया बदला

author-image
Mohit Kumar
New Update
PBKS vs GT Hardik Pandya

PBKS vs GT: आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच में दोनों टीमें 2 अंक अर्जित करने के लिए अपना सब किच झोंकती हुई नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की एक गलती उनकी टीम के ऊपर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 190 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान लियम लिविंगस्टन का था, जिन्होंने 27 गेंदों मे 64 रन बनाए। लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि लियम ने ये पारी हार्दिक पाण्ड्या की एक गलती की बदोलत बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या की गलती पड़ी गुजरात टाइटंस पर भारी


दरअसल,  PBKS vs GT मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। 34 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद पंजाब के बल्लेबाज दबाव में थे। लेकिन इसके बाद लियम लिविंगस्टन आए और उन्होंने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। सिर्फ 7 गेंदों में उन्होंने 14 रन बना दिए थे। ऐसे में उनका विकेट लेने के लिए हार्दिक ने अपने सबसे बड़े विकेट टेकर गेंदबाज राशिद खान को अटैक पर बुलाया।

9वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए राशिद कहा ने अपने जाल में लियम लिविंगस्टन को अपने जाल में फँसाया और इसी ओवर में उन्हें लेग साइड पर हवा में शॉट खेलने को मजबूर किया। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं हुआ और गेंद हवा में खड़ी हो गई। लेकिन फिर भी गेंद बाउंड्री के पास जा पहुंची जहां हार्दिक ने कैच पकड़ा लेकिन उनका पांव बाउंड्री लाइन पर जा लगा। इसके बाद लिविंगस्टोन नहीं रुके और उन्होंने 21 गेंदों पर आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1512472077655506947?s=20&t=2PznwKUOT8ouD8Cwypjb5g

PBKS vs GT मैच में राशिद खान ने कराई गुजरात की वापसी

लेकिन इसके बाद राशिद खान एक बार फिर पंजाब की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए । इस मौके पर राशिद खान और लियम लिविंगस्टन का एक बार फिर सामना हुआ। जहां राशिद ने आबकी बार लियम को आउट कर पंजाब को करारा झटका दिया। इतना ही नहीं राशिद ने इसकी अगली गेंद पर शाहरुख खान को भी 15 के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। इसके बाद जहां पंजाब का स्कोर जहां 200 के पार जाने वाला था, वो सिर्फ 189 पर ही रह गया।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1512475136741756929?s=20&t=2PznwKUOT8ouD8Cwypjb5g

PBKS vs GT PBKS vs GT 2022 PBKS vs GT latest PBKS vs GT latest News PBKS vs GT Latest Update PBKS vs GT IPL 2022