कप्तानी के घमंड में हार्दिक पांड्या ने उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

Published - 14 Apr 2023, 07:58 AM

कप्तानी के घमंड में हार्दिक पांड्या ने उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 18 वां मैच मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया. कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच सनसनीखेज हार का सामना करने वाली गुजरात के लिए ये मैच बेहतर रहा है पंजाब को उसने बड़ी आसानी से 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि इस जीत के बाद गुजरात टायटंस के लिए एक बुरी खबर आई है. कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ बीसीसीआई ने बड़ी सजा सुनाई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना

मैच के बाद गुजरात टायटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना (Hardik Pandya fined 12 Lakh) लगाया गया है. हार्दिक पर IPL कमेटी ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है. पंजाब पर जीत के बाद खुश गुजरात टीम और उनके फैंस के लिए उनके कप्तान पर लगा ये जुर्माना किसी झटके से सम नहीं है. उम्मीद है हार्दिक आगे तय समय में ही गेंदबाजी पूर्ण करेंगे.

सैमसन पर भी लगा जुर्माना

हार्दिक पंड्या IPL 2023 में ऐसे पहले कप्तान नहीं है जिन पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी स्लो ओवर रेट मेंटेन करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

सख्त है अनुशासन कमिटी

IPL 2023 के दौरान अनुशासन कमिटी काफी सख्त नजर आ रही है. हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाए जाने के अलावा आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन पर भी कार्रवाई की जा चुकी है. आवेश खान को बैंगलोर के खिलाफ जीत के बाद हेलमेट जमीन पर पटकने के लिए बीसीसीआई ने फटकार लगाई थी वहीं अश्विन पर चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने की वजह से मैच फिस का 25 प्रतिशत काट लिया गया था.

ये भी पढ़ें- हार-जीत से परे है माही की मास्टर क्लास, धोनी ने मैच के बाद राजस्थान के खिलाड़ी को दिए छक्के लगाने के टिप्स, दिल जीत लेगा यह VIDEO

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya bcci PBKS vs GT Gujarat Titans