तेवतिया के तेवर और शुभमन की फिफ्टी ने पंजाब को रौंदा, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में 6 विकेट से जीता गुजरात

Published - 13 Apr 2023, 05:52 PM

PBKS vs GT: आशीष नेहरा के पैंतरे से शिखर धवन की टीम का हुआ बुरा हाल, गुजरात ने पंजाब को 6 विकेटों से...

PBKS vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब गुजरात टाइटंस की गाड़ी IPL 2023 में पटरी पर लौटती हुई नजर आई। 13 अप्रैल की रात को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली यह टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हीं के घर में यानि मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरी। कप्तान हार्दिक की ओर से टॉस अपने नाम करने के बाद मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दिया था। जहां गिरते-पड़ते पंजाब ने बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। लिहाजा 154 रन के निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट और 1 गेंद शेष रहते बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया।

55 रन पर पंजाब ने 3 विकेट गंवाए

बीते 2 मुकाबलों से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में सिर्फ शिखर धवन ने 99 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाने का काम किया था। कुछ ऐसा ही मंजर गुजरात के खिलाफ भी देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं शिखर धवन(8) भी चौथे ओवर में चलते बने। जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट(36) और भानुका राजपक्षे ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 55 के स्कोर पर शॉर्ट एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए।

सैम करन और भानुका राजपक्षे की धीमी पारी नहीं आई काम

जीतेश शर्मा(25) की ओर से रन गति बढ़ाने की फिराक उनका विकेट ले बैठी। इस दौरान भानुका क्रीज पर तो टिके रहे। लेकिन 17वें ओवर में वह 26 गेंदों में 20 रन की निराशाजनक पारी खेलकर टीम की मुसीबत और बढ़ा गए। सैम करन भी इसी प्रकार 22 गेंदों के भीतर 22 रन ही बना पाए। अंत में शाहरुख खान ने आकर 9 गेंदों का इस्तेमाल करते हुए 22 रन देकर पंजाब को 153 रन के स्कोर पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

शुभमन गिल की फिफ्टी के बूते गुजरात ने दर्ज की आसान जीत

154 रन सामने देख गुजरात टाइटंस की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत की गई। ऋद्धिमान साहा ने एक बार फिर पावरप्ले के ओवर का पूरा फायदा उठाते हुए गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया। उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत प्रदान की, उनकी पारी में 5 चौके शामिल थे।

उनके जाने के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और उनका साथ देते हुए इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन ने भी दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 41 रन की साझेदारी की। जिसने एक मजबूत स्थिति में टीम को लाकर छोड़ा। अंत में शुभमन गिल और डेविड मिलर ने क्रमश: 67 और 17 रन बनाकर गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

आशीष नेहरा का दांव कर गया काम

गुजरात टाइटंस की इस एकतरफा जीत का सहरा हेडकोच आशीष नेहरा के सिर पर भी सजाया जा सकता है। क्योंकि इस मुकाबले के लिए उन्होंने 3 साल के बाद आईपीएल मुकाबला खेल रहे मोहित शर्मा की वापसी कराई। उन्हें यश दयाल की जगह मौका दिया गया था, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के खा लिए थे। मोहित ने मिडल ओवर के दौरान कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें - VIDEO: कप्तानी के घमंड में हार्दिक ने पार की बेशर्मी की हद, स्लो ओवर रेट होने पर अपने से सीनियर खिलाड़ी को दी गंदी-गालियां

Tagged:

IPL 2023 PBKS vs GT PBKS vs GT 2023
Mohit Kumar

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।