ऋषभ पंत की वापसी से लेकर गब्बर से तेवर तक... दिल्ली-पंजाब में कौन किस पर है भारी, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
PBKS vs DC: ऋषभ पंत की वापसी से लेकर गब्बर से तेवर तक... दिल्ली-पंजाब में कौन किस पर है भारी, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

PBKS vs DC: 17 साल से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) आईपीएल 2024 में एक दूसरे के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है। कल यानि 23 मार्च को सीजन का पहला डबल हेडर खेला जाएगा, ये मैच अपने साथ क्रिकेट फैंस के लिए कई बड़े सवाल भी लेकर आएगा।

जिसका सबसे बड़ा केंद्र ऋषभ पंत का कमबैक बना हुआ है। इसके अलावा शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज इस भिड़ंत में शामिल होंगे। साथ ही ये मैच (PBKS vs DC) एक नए स्टेडियम में होने जा रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने साथ क्या कुछ लेकर आता है।

कब और कहां खेला जाएगा PBKS vs DC मैच

  • आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल यानि 23 मार्च को खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
  • आईपीएल के नए घर यानि महाराजा यदविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम PBKS vs DC मैच का गवाह बनने जा रहा है। इससे पहले पंजाब की मेजबानी वाले सभी मैच मोहाली के आईएएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले जाते थे।
  • लेकिन अब से मुल्लांपुर में बने इस नए स्टेडियम को पंजाब किंग्स फ्रेंचाईजी का नया घर कह सकते हैं।

यह भी पढ़ेंएक-दो नहीं, बल्कि पूरे 56 खिलाड़ियों ने IPL 2024 के कारण रणजी ट्रॉफी मैचों से बनाई दूरी

PBKS vsDC: दिल्ली कैपिटल्स - इंजरी और रिप्लेसमेंट

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि आईपीएल 2024 में उनके नियमित कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है।
  • 30 दिसंबर 2022 को एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद ये पहला मौका होगा जब ऋषभ पंत को उनके फैंस मैदान पर खेलते हुए देखेंगे।
  • ऋषभ पंत की खबर तो दिल्ली के हित में थी लेकिन फ्रेंचाईजी को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 2 झटके लग चुके हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी फिट नहीं होने के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। लुंगी एंगीडी को रिप्लेस करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी जेक फ्रेसर मैकग्रक को दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा है। जो की दुबई कैपिटल्स टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं।
  • दूसरी ओर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपना नाम निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है। 19 दिसंबर 2023 को हुए ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें 4 करोड़ की राशि देकर खरीदा था।

दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा।

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स ने बदला उपकप्तान

  • हर बार की तरह आईपीएल ऑक्शन में बड़े-बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में भी कुछ अलग नहीं किया। फ्रेंचाईजी ने 11.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर हर्षल पटेल को अपने खेमे में शामिल कर दिया।
  • इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो को क्रमश: 4.20 और 8 करोड़ देकर खरीदा।
  • पंजाब किंग्स की ओर से सबसे बड़ी खबर 21 मार्च को आई जब उन्होंने 26 आईपीएल मैचों के अनुभव वाले जितेश शर्मा को अपना उपकप्तान घोषित कर दिया। देखना दिलचस्प होगा कि 30 वर्षीय ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपने कप्तान शिखर धवन के साथ पंजाब किंग्स को 17वें सीजन में कितना आगे लेकर जाने में कामयाब हो पाता है।

पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI

शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें - IPL की इस टीम में नहीं है ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी, फिर भी नाम सुनकर ही कांप उठते हैं विरोधी टीमें

PBKS vs DC: सबसे बड़ी भिड़ंत

डेविड वॉर्नर बनाम कगीसो रबाडा

  • आईपीएल इतिहास के सबसे सफल ओपनर में से एक डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1105 रन बनाए हैं। लेकिन उन्हें तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये दोनों टी20 फॉर्मेट में 15 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं जिसमें से रबाडा ने 5 बार उन्हें आउट कर दिखाया है।

शिखर धवन बनाम ईशांत शर्मा

  • मूल रूप से दिल्ली के 2 खिलाड़ी ईशांत शर्मा और शिखर धवन आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ जब भी खेलते हैं देखने लायक होता है। लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत पॉवरप्ले में कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अबतक धवन को आईपीएल में 3 बार अपना शिकार बनाया है।

लियम लिविंगस्टोन बनाम कुलदीप यादव

  • लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर लियम लिविंगस्टोन स्पिन गेंदबाजी के आगे आते ही ठंडे पड़ जाते हैं। दिल्ली के खेमे में उनसे निपटने के लिए कुलदीप यादव तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। लिविंगस्टोन के 18 आईपीएल मैचों में देखा गया है कि लेग स्पिनर के खिलाफ उनक स्ट्राइकरेट 118 तक सीमित रह जाता है जो अमूमन 160 से रूपर रहता है।

PBKS vs DC: इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

पंजाब किंग्स -

  • शिखर धवन - कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास खेले के सबसे छोटे फॉर्मेट में खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका हो सकता है। 6617 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज आईपीएल 2024 की शुरुआत किस प्रकार करता है ये देखने लायक होगा।
  • जितेश शर्मा - 26 आईपीएल मैचों के साथ टीम इंडिया में एंट्री करने वाले जितेश शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप की सारी उम्मीदें आईपीएल 2024 पर टिकी हुई है। ऐसे में फैंस उनके प्रदर्शन पर बारीक निगाह रखेंगे।
  • अर्शदीप सिंह - बतौर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। उन्होंने पिछले साल से कारनामा करके भी दिखाया था। जहां उन्होंने बल्लेबाजों के हौसलों के साथ विकेट भी तोड़ डाली थी।

दिल्ली कैपिटल्स -

  • ऋषभ पंत - लगभग 15 महीने के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत को देखने के लिए फैंस उत्सुक है। उनकी फिटनेस से लेकर खेलने के अंदाज तक, हर चीज पर पैनी नजर होना लाजमी है।
  • पृथ्वी शॉ - पिछले साल एक खराब सीजन के बाद पृथ्वी शॉ आखिरकार आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान उन्हें चोट का भी सामना करना पड़ा। देखना दिलचस्प होगा कि पृथ्वी अबकी बार क्या कुछ नया लेकर आते हैं।
  • मिचेल मार्श - ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं किया है। लेकिन आईपीएल 2024 में उनके पास अपनी छाप छोड़ने का आखिरी मौका हो सकता है।

PBKS vs DC: पिच और मौसम का हाल

  • महाराजा यदविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में PBKS vs DC आईपीएल का पहला मैच होने जा रहा है। लिहाजा इस मैदान की पिच किस तरह से खेलेगी इसको लेकर कायसों का दौर जारी है।
  • हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान देखा गया है कि इस मैदान में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलती है। खास तौर से जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा गेंदबाजों का बोलबोला बढ़ता जाएगा।
  • लिहाजा कम स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर औसतन स्कोर 150-160 के बीच रहने की संभावना है।
  • वहीं मैच के दौरान बारिश किसी तरह की दिक्कत नहीं पैदा करने वाली है। शनिवार को मुल्लांपुर का तापमान 22 से लेकर 37 डिग्री जाने का अनुमान है।

PBKS vs DC: कौन किस पर पड़ेगा भारी 

  • पंजाब और दिल्ली अबतक एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। ठीक वैसे ही इन दोनों टीमों का आपस में खेलने का रिकॉर्ड भी एक जैसा है।
  • 32 मुकाबलों में से 16 दिल्ली ने तो इतने ही पंजाब ने जीते हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि आखिरी 6 मीन से 5 कैपिटल्स के नाम रहे हैं।
  • आईपीएल 2024 के सफल अभियान को शुरू करने के लिए दोनों ही टीम की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी देखना होगा कि एक दूसरे के खिलाफ 17 जीत का आंकड़ा कौन हासिल करता है।

यह भी पढ़ें - ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से धोनी ने 1 साल पहले ही बना दिया CSK का कप्तान, खुद नौसिखिए ने किया खुलासा

shikhar dhawan rishabh pant PBKS vs Dc IPL 2024 PBKS vs DC head to head PBKS vs DC 2024