VIDEO: लियाम को मिली नो बॉल, खुशी से कूद पड़ी प्रीति जिंटा, तो LIVE मैच में अंपायर से भिड़ गए वॉर्नर-ईशांत, जमकर की बहस

Published - 18 May 2023, 05:16 AM

VIDEO: लियाम को मिली नो बॉल, खुशी से कूद पड़ी प्रीति जिंटा, तो LIVE मैच में अंपायर से भिड़ गए वॉर्नर...

प्रीति जिंटा: आईपीएल 2023 का 64वां लीग मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए ये मैच महज औपचारिकता का खेल था. यानी दिल्ली के लिए इस खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता था. लेकिन इस मैच में दिल्ली की जीत से पंजाब को फर्क पड़ा. इस जीत से दिल्ली ने पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग धराशायी कर दिया। इसी कड़ी में मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नो बॉल को लेकर जमकर बवाल मचा। एक तरफ जहां प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी देखने को मिली तो वहीं वॉर्नर और ईशांत अंपायर से भिड़ते हुए देखे गए। आइये जानते हैं पूरा मामला।

नो बॉल देख खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा

नो बॉल देख खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा
नो बॉल देख खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा

इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की पारी शुरू से ही डामाडोल नजर आई। लेकिन तभी पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रन की धमाकेदार पारी खेली। लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके। दरअसल, पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 33 रन चाहिए थे। क्रीज पर लिविंगस्टोन के साथ राहुल चाहर मौजूद थे। ओवर की पहली गेंद डॉट रहने के बाद सभी ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. इसके बाद दूसरी लो फुल टॉस गेंद पर लिविंगस्टोन ने लंबा छक्का लगाया.

इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक बार फिर लो फुल टॉस फेंका और इस बार लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने चौका जड़ा. फिर चौथी गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का लगाया और वह नो बॉल भी हो गई। जैसे अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया वैसे ही पंजाब किंग्स की मालकिन की प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह स्टेडियम में उछल पड़ीं। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। वहीं इस दौरान दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अंपायर से भिड़ते नजर आए।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/inderj1730/status/1659056070910963712?s=20

अम्पायर से बेहस करते दिखें डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा

No description available.

इस दौरान दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और आखिरी ओवर फेंक रहे ईशांत शर्मा अंपायर से बहस करते नजर आए। इस फैसले से डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा नाखुश दिखे। इशांत फौरन अंपायर के पास पहुंचे और उन्होंने उनसे इस फैसले पर सवाल भी किया. इस बीच वॉर्नर ने रिव्यू लिया. मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा। बॉल ट्रैकर के मुताबिक गेंद कमर से थोड़ी ऊपर थी और थर्ड अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया. यानी इशांत की इस गेंद को टीवी अंपायर ने भी नो बॉल माना था. इसी वजह से अगली गेंद पर लिविंगस्टोन को फ्री हिट मिली. लेकिन, वह इसका फायदा नहीं उठा सके। नतीजा दिल्ली ने मैच जीत लिया।

पंजाब किंग्स आठवें स्थान हैं

Punjab Kings

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है. पंजाब किंग्स 13 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है। अगर वह अपने आखिरी मैच में जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा है.

Tagged:

preity zinta david warner liam livingstone ishant sharma PBKS vs Dc लियाम लिविंगस्टोन प्रीति जिंटा