PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग का 64 वां मुकाबला 17 मई की शाम को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली प्लेऑफ की दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है इसलिए उसके लिए इस मैच का बहुत ज्यादा महत्व नहीं है हां दिल्ली की जीत पंजाब का गणित बिगाड़ सकती है. वहीं पंजाब के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें अभी जिंदा हैं लेकिन उसके लिए उसे दिल्ली पर हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.
बता दें कि पंजाब 12 मैचों में 6 जीत हासिल कर 8 वें स्थान पर है अगर पंजाब अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में पहुँच सकती है. आईए जानते हैं कि धर्माशाला में मौसम कैसा रहेगा और पिच रिपोर्ट क्या कहती है. साथ ही हेट डू हेड आंकड़े भी देखते हैं.
PBKS vs DC: वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई को हिमाचल के धर्मशाला का मौसम सामान्य रहेगा. तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है जो मैच के दौरान 21 से 25 डिग्री के बीच रह सकती है. साथ ही मैच के दौरान 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश की संभावना नहीं है. इसलिए धर्मशाला में एक बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है.
PBKS vs DC: पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है और इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को बड़ा स्कोर बनाते और मैच जीतते हुए भी देखा गया है. लेकिन पिछले दो मैचों में समीकरण बदले हैं और बाद में बैटंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस तरह टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. इस पिच पर अबतक 9 आईपीएल मैच हुए हैं जिसमें 5 बार पहले तो 4 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 176 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 है.
PBKS vs DC: हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL के इतिहास में अबतक 31 बार भिड़त हुई है जिसमें दोनों ही टीमों ने एकदूसरे को तगड़ी टक्कर दी है लेकिन दिल्ली जहां उन्नीस रही है वहीं पंजाब 20 रही है. मतलब पंजाब ने 16 मैच जीते हैं वहीं दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें- ना उम्र रही… ना फॉर्म, 36 साल के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान