PBKs vs DC Match Preview: अपने साथ पंजाब को भी ले डूबेगी दिल्ली! या श्रेयस तोड़ेंगे जाल, एक क्लिक से जानिए मैच की सभी चीजों का हाल
Published - 23 May 2025, 05:24 PM | Updated - 23 May 2025, 05:26 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला शनिवार को खेला जाना है, जिसमें पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) से सामना होगा। 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पंजाब की टीम की नजर इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप-1 पर पहुंचने पर होगी। दूसरी ओर, अक्षर पटेल एंड कंपनी अपने अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। यह मैच अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आ सकती है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
PBKS vs DC: रिशेड्यूल हुआ मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर जयपुर पहुंचने वाला है। 24 मई को सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रद्द हुए इस मैच को रिशेड्यूल किया गया है। 8 मई को धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच मैच में करीब 12 ओवर बीत चुके थे, लेकिन तभी पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले के बाद मैच रद्द करना पड़ा।
PBKS vs DC: टॉप-1 पर जगह बनाना चाहेगी पंजाब किंग्स
बीते रविवार राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ़ में जगह बना ली है। लेकिन अब उनका लक्ष्य शीर्ष-1 में बने रहकर लीग चरण का समापन करना होगा। इस समय श्रेयस अय्यर एंड कंपनी अंक तालिका में 17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। यदि वह अपने अंतिम दो मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके खाते में अधिकतम 21 अंक जुड़ सकते हैं। वहीं, अगर बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स की तो वो प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन वह अपने शेष मैच जीतकर टूर्नामेंट का सम्मान के साथ अंत करना चाहेंगी।
PBKS vs DC: हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का 34 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पंजाब ने 17 मैच अपने नाम किए, जबकि दिल्ली 16 मैच में जीत दर्ज कर पाई। वहीं, एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैच की बात की जाए तो पंजाब तीन जीत के साथ आगे है। दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ दो भिड़ंत पर ही कब्जा कर सकी है।
PBKS vs DC मैच में इन खिलाड़ियों के बीच देखने मिल सकती है रोमांचक जंग
प्रभसिमरन सिंह बनाम अक्षर पटेल
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन कमाल का रहा है। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव डाला है। आगामी मैच में भी वह इसी लय के साथ बल्लेबाजी की फिराक में होंगे। हालांकि, इस दौरान प्रभसिमरन सिंह का सामना दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल से होगा, जो उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे।
केएल राहुल बनाम अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना पहला शतक जड़ने वाले केएल राहुल पिछले मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। ऐसे में उनका लक्ष्य पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेल धमाकेदार वापसी करने का होगा। दूसरी ओर, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उनका विकेट हासिल कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाना चाहेंगे। बता दें कि वह दो बार केएल राहुल को अपना शिकार बना चुके हैं।
PBKS vs DC: पिच-वेदर रिपोर्ट
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) मैच के आयोजन के लिए न्यूट्रल वेन्यू का चयन किया गया है। शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस मैदान की पिच वैसे तो स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन इस सीजन यहां बल्लेबाज भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए हैं।
हालांकि, तेज गेंदबाजों इस मैदान पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। वहीं, अगर बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
PBKS vs DC मैच के लिए पंजाब-दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस/जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: ऐसा खरीद सकते हैं IPL 2025 प्लेऑफ़ की टिकट
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ़ से पहले फिट हुआ RCB का ये खिलाड़ी