"आखिर वो दिन आ ही गया", ऋषभ पंत की 454 दिन बाद वापसी पर झूम उठा सोशल मीडिया, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"आखिर वो दिन आ ही गया", Rishabh Pant की 454 दिन बाद वापसी पर झूम उठा सोशल मीडिया, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Rishabh Pant: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है। 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया। पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कप्तान भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए वह बीस रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर फ़ैन्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाज़ी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।

शानदार वापसी करने में असफल रहें Rishabh Pant

  • शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऋषभ पंत की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली।
  • सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ओपनिंग करते हुए 21 गेंदों प 29 रन ही बना पाए। उन्होंने 138.10 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और तीन चौके और दो छक्के जड़े। दूसरे सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श के बल्ले से 12 गेंदों पर 12 रन ही निकले। शाई हॉप 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 94 रन पर अपनी तीन विकेट गंवा दी।
  • ऐसे में सभी की उम्मीदें कप्तान ऋषभ पंत से जुड़ गई। लेकिन वह भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा नहीं बिखेर पाए। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाया।
  • ऋषभ पंत के आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवर में 9 के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी। रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स और सुमित कुमार दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। इन्होंने क्रमशः तीन रन, पांच रन और दो रन की पारी खेली।
  • 14 महीने बाद क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे ऋषभ पंत शानदार वापसी करने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ प्रशंसक उनका समर्थन करते दिखे, तो वहीं कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rishabh Pant की बल्लेबाज़ी पर फ़ैन्स ने दी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/itss_SHERAZ_/status/1771495556533112927

ipl indian cricket team rishabh pant IPL 2024