आईपीएल का 64वां मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) बुधवार को आमने-सामने होगी. डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. जबकि शिखर धवन इस मैच को हर हाल में जीतकर प्लेऑफ की रेस बने रहना चाहेंगे. DC की टीम PBKS की उम्मीदों से पर पानी फेर सकती है तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पंजाब के खिलाफ कैसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग-XI?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत
पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी धुआंधार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. डेविड वार्नर पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.
जबकि साल्ट 21 रनों की की पारी खेली थी. ऐसे में यह दोनों पंजाब के गढ़ में उन्ही पर भारी पड़ सकते हैं. अगर एक बार इस दोनों खिलाड़िों ने पिच पर कुछ समय बिता लिया तो पंजाब के गेंदों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ी पर होगी नजर
अगर दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की बात कि जाए तो दिल्ली के मध्य क्रम में बल्लेबाजों नेअपनी टीम को काफी निराश किया. बैटिंग ऑर्डर में कई बार बदलाव देखने को मिले. लेकिन कोई भी खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.
मिशेल मार्श, रूसी राइलो और अमन हकीम खान जैसे खिलाड़ियों ने की भरमार है, इनके बल्ले से अभी कोई बड़ी पारी देखनों को नहीं मिली है. हालांकि अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने की कोशिश की,
लेकिन उन्हें इतना नीचले क्रम मे भेजा जाता है. जब तक टीम हार के कगार पर खड़ी होती है. ऐसे में यह खिलाड़ी पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली की तरफ इस ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलकर अपने अंतिम सफर को यादगार बनाना चाहेंगे.
PBKS vs DC: कुछ ऐसा हो दिल्ली का बॉलिंग यूनिट
पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के खिलाफ दिल्ली की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एक बार फिर एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार के हाथों में रहने वाली है. इस सीजन में ईशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं.
ईशांत ने 7 मैचों में भले ही 8 विकेट लिए हो लेकिन उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी से काफी प्रभालित किया. वहीं दूसरी ओर खलील अहमद , ललित यादव और कुलदीप यादव से भी टीम को बड़ी उम्मीदें होगी.
DC की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (c), फिलिप सॉल्ट (wk), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा.