आईपीएल 2021 बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट अभी शुरुआती चरण में है, मगर एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। अब आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने आएंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम के बारे में बताते हैं।
क्या रहा पिछले मैच में दोनों टीमों का रिजल्ट
आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला था, जहां पंजाब ने एक बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान से जीत छीन ली थी, क्योंकि संजू सैमसन 119 रन बनाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
वहीं दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने सीएसके को करारी हार का स्वाद चखाया था। उस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों ही निराशाजनक रही थी।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी?
पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से 100 प्रतिशत तय है कि ओपनिंग के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में जहां राहुल 91 रनों की पारी खेलकर आ रहे हैं, वहीं मयंक सस्ते में आउट हो गए थे।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए दिल्ली के सामने फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, मगर अब दूसरे मैच में ये सलामी जोड़ी ही ओपनिंग करती नजर आ सकती है क्योंकि टीम के कप्तान एमएस धोनी एक हार मिलने से प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पसंद नहीं करते।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, डी जे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्ड्सन, रवि बिश्नोई, फैबियन एलन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।