New Update
PBKS vs CSK Highlights: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 5 मई को आमने सामने थीं. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था. सीएसके की ओर से कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से भी कोई मुख्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से उसे मुकाबला गंवाना पड़ गया.
PBKS vs CSK Highlights: सीएसके-167/9
1 से 6 ओवर|| सीएसके-60/1
- अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. वे 1.5 ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बने. उन्होंने 7 गेंद में 9 रन बनाए.
- हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और 6वें ओवर में 19 रन बनाकर सीएसके की मैच में वापसी कराई.
7 से 15 ओवर- सीएसके- 117/5
- गायकवाड़ ने भी टीम का साथ 7.1 ओवर में ही छोड़ दिया. उन्हें राहुल चाहर ने 32 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.
- शिवम इस मैच में भी गोल्डेन डक का शिकार हुए. राहुल चाहर ने उन्हें 7.2 ओवर में आउट कर सीएसके की मुश्किलें बढ़ा दी.
- हर्षल पटेल को पहली सफलता डेरिल मिचेल के रूप में मिली. मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन बनाए और 8.5 ओवर में डग आउट लौटे.
- 20 गेंद में 17 रन बनाकर मोईन अली भी आउट हुए. उन्हें सैम करन ने 12.4 ओवर में आउट कर सीएसके की कमर तोड़ दी.
15 से 20 ओवर|| सीएसके –167/9
- 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर आउट हुए. उन्होंने 11 गेंद 11 रनों का योगदान दिया. राहुल चाहर ने उन्हें अपना निशाना बनाया.
- शार्दुल ठाकुर को 16.3 ओवर में शशांक सिंह के द्वारा जीवनदान मिला. हालांकि वे खासा कमाल नहीं कर सके और 18.4 ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर 11 गेंद में 17 रन बनाकर चलते बने.
- 18.5 ओवर में हर्षल पटेल ने एमएस धोनी को गोल्डेन डक पर पवेलियन भेजा.
- अर्शदीप सिंह ने 19.4 ओवर में रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया. उन्होंने 26 गेंद में 43 रनों की शानदार पारी खेली.
PBKS vs CSK Highlights: पंजाब-139/9
1 से 6 ओवर|| पंजाब- 47/2
- तुषार देशपांडे ने जोनी बेयरस्टो के रूप में पहली सफलता सीएसके को दिलाई. उन्होंने 1.3 ओवर में बेयरस्टो को 7 रनों पर चलता कर दिया.
- पांडे ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रिली रुसो को 0 रन पर आउट कर दिया.
7 से 15 ओवर|| पंजाब -91/8
- 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर ने पंजाब को तीसरा झटका दिया. उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे शशांक सिंह को 27 रनों पर डग आउट लौटाया.
- 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को रवींद्र जडेजा ने 30 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.
- जितेश शर्मा इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 9.4 ओवर में सिमरजीत सिंह को अपना विकेट दे दिया.
- 12.1 ओवर में रवींद्र जडेजा का फिरकी गेंदबाजी का जादू चला. उन्होंने सैम करन को 7 रनों पर जाल में फंसाया और 12.3 ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे आशुतोष शर्मा को उन्होंने 3 रनों पर आउट कर दिया.
- समरजीत सिंह को दूसरी सफलता मिली. उन्होंने 14.4 ओवर में हर्षल पटेल को चलता कर दिया. पटेल ने 13 गेंद में 12 रन बनाए.
15 से 20 ओवर||पंजाब-139/9
- 17.3 ओवर में राहुल चाहर 10 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन लौटाया.
- कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार अंत तक नाबाद रहे. रबाडा ने 10 गेंद में 11 रन बनाए, जबकि हरप्रीत बरार ने 13 गेंद में 17 रनं की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान