PBKS vs CSK: आईपीएल 2022 की लीग चरण का 38वां मैच कल यानी सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टूर्नामेंट के दो किंग्स यानी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस साल में दूसरी बार आमने-सामने होने वाले हैं। अबतक आईपीएल के 15वें सीजन में दोनों टीमों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके चलते आधे सीजन के बाद भी पंजाब और चेन्नई (PBKS vs CSK) के पॉइंट्स टेबल के निचले स्थान पर झूल रही है।
IPL 2022 मैगा ऑक्शन के बाद ये दोनों टीमें टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी। लेकिन अब इनका प्लेऑफ़ का सफर मुश्किल हो गया है। क्योंकि पंजाब और चेन्नई क्रमश: 8वें और 9वें स्थान पर मौजूद है। एक अच्छी शुरुआत के बाद जहां पंजाब अभी भी 7 में सिर्फ 3 मैच जीत पाई है, वहीं अपने पहले 4 मैच गँवाने के बाद चेन्नई ने आखिरकार जलवा दिखाना शुरू किया है। ऐसे में अब PBKS vs CSK मैच में दोनों टीमों के जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है, आइए जानते हैं इस मैच में किन 5 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है।
1. रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 में टीम की कमान संभाल रहे रवींद्र जडेजा इस साल अपने रंग में नजर नहीं आए हैं। शुरुआती मुकाबलों में हार के दबाव का असे जडेजा की परफॉरमेंस पर भी पड़ा है। इस साल के टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रवींद्र जडेजा गजब फॉर्म में थे, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था।
लेकिन आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा एक अलग ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। अबतक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 91 रन बनाए हैं और सिर्फ 5 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जडेजा फिनिशर की भूमिका भी ठीक तरीकेसे निभा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में पंजाब (PBKS vs CSK) के खिलाफ उन पर सबकी निगाहे होने वाली है।
2. शिखर धवन
पंजाब किंग्स के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसा अटैकिंग ओपनर बल्लेबाज है जो अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में जमकर रन बनाए हैं। लेकिन, इस साल पंजाब में आते ही उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने एक दो बड़ी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन, अभी तक निरंतरता नहीं देखने को मिली है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रन की पारी खेलकर धवन ने शानदार फॉर्म में आने के संकेत दे दिए थे। लेकिन इसके अलावा धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, पंजाब बनाम चेन्नई (PBKS vs CSK) मैच में शिखर धवन को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी से खतरा हो सकता है। क्योंकि धवन अक्सर आगे की ओर पिच की गई गेंदों पर फँसते है और चौधरी इसी गेंद पर विकेट चटकाते हैं।
3. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आईपीएल 2022 में एक बड़ी पारी का इंतजार गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खत्म हुआ। इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 73 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद पिछले मैच में मुंबई के सामने ऋतुराज ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा कर सभी को निराश किया है।
ऐसे में अब इस बल्लेबाज की निरंतरता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि सुपर किंग्स को शुरुआती ओवर में एक अच्छा आगाज देने का जिम्मा ऋतुराज के कंधों पर है, अभी तक सिर्फ एक मैच में उन्होंने अपना जौहर दिखाया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में अबतक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं। जिसमें से 73 रन एक ही पारी में आ गए थे। अब पंजाब (PBKS vs CSK) के खिलाफ सभी की नजर गायकवाड़ पर होने वाली है।
4. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड का ये बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में नाम कमा चुका है और इसी उम्मीद के साथ पंजाब ने उन पर दांव लगाया था. लेकिन पिछले मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. ये सिर्फ पहला मौका नहीं था, जब वह इतनी जल्दी आउट हो गए. आईपीएल 2022 में अपना चौथा मैच खेल रहे बेयरस्टो लगातार पारी में फेल रहे और इस तरह 4 पारियों के बाद उनके नाम सिर्फ 41 रन हैं।
जाहिर तौर पर बेयरस्टो की काबिलियत के खिलाड़ी के हिसाब से ये नंबर अच्छे नहीं हैं। पंजाब ने उन पर 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन, पहले 4 मैचों के बाद ये निवेश अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है। उनकी वजह से शुरुआती मैचों में लय में नजर आए भानुका राजपक्षे बाहर बैठे है। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के खिलाफ मिलने वाले मौके को उन्हें सही तरीके से भुनाना होगा और एक अच्छी पारी खेलनी होगी।
5. महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच में अगर किसी खिलाड़ी पर सभी की नजर होना लाजमी है तो उसका नाम महेंद्र सिंह धोनी है। सिर्फ नाम ही नहीं इस साल धोनी के बल्ले ने भी कहर बरपाया हुआ है। खासकर मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में जिस तरह इस दिग्गज ने हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील किया है। उसके बाद धोनी को बल्लेबाजी करता हुआ देखने की बेताबी चरम पर पहुँच चुकी है।
सीजन का आगाज ही महेंद्र सिंह धोनी ने फिफ्टी जड़कर किया था और इसके बाद हर मैच में अपना फॉर्म बरकरार रखा है, चाहे हाथों में बल्ला हो या दस्ताने टीम में अपना योगदान देने ही धोनी कभी पीछे नहीं हटे। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 60 की औसत के साथ 120 रन बनाए हैं। अब (PBKS vs CSK) मैच में धोनी के बल्ले से आतिशी पारी देखने का इंतजार है।