IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस साल टीम के लिए हर एक मुकाबला चुनौतीपूर्ण से कम नहीं होने वाला है. क्योंकि टीम की नई बागडोर अब मयंक अग्रवाल को मिली है और उनके लिए ये जिम्मेदारी नई है. इस बार टीम के प्लेयर्स में भी काफी बदलाव हुआ है. लेकिन, ऑक्शन के बाद फ्रेंचाईजी काफी संतुलित नजर आ रही है. हालांकि फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन के चुनाव में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए चुनौती हो सकती है. ऐसे में मैच से पहले जानते हैं क्या हो सकती है आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में पंजाब टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन...
कप्तान और धवन करेंगे टीम के लिए शुरूआत
दरअसल पंजाब किंग्स (PBKS) को पहले मैच में जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा की सेवाएं नहीं मिलेंगी. ऐसे में जाहिर तौर पर टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी. लेकिन, टीम के पास और भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाईजी को जिताने की काबिलियत रखते हैं. ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो कप्तान मंयक अग्रवाल के साथ इस भूमिका को इस बार शिखर धवन निभाते हुए दिखाई देंगे. पिछले साल धव दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उन्होंने 14वें सीजन के कई मुकाबले में टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी.
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है मैनेजमेंट
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए जॉनी बेयरस्टो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नही रहेंगे तो इस दौरान मध्यक्रम की जिम्मेदारी विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह/जीतेश शर्मा लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों पर होगा. इन बल्लेबाजों से खास प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी. खासकर लिविंगस्टोन और शाहरूख जैसे खिलाड़ियों से. इस बार नीलामी में इन बल्लेबाजों पर फ्रेंचाईजी ने पानी की तरह पैसा बहाया है और अब खुद को इन्हें साबित करने का मौका आ गया है.
फिनिशर के तौर पर राजपक्षे और ओडियन स्मिथ की होगी खास भूमिका
छठे और सातवें नंबर पर फिनिशर की भूमिका में भानुका राजपक्षे और ओडियन स्मिथ मैनेजमेंट उतार सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ओडियन स्मिथ गेंदबाजी के साथ ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसका एक नमूमा हाल में भारत के खिलाफ भी देखने को मिला था. जब उन्होंने भारतीय दौरे पर अपने बल्ले से जबरदस्त हिटिंग शॉट खेले थे. हालांकि गेंदबाजी क्रम में कई कश्मकश दिखाई दे रहा है.
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है इन गेंदबाजों का साथ
पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के सामने राज बावा और ऋषि धवन के तौर पर तेज गेंदबाजी में 2 बड़े विकल्प हैं. अब इन दोनों गेंदबाजों में से किसे मौका मिलेगा इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, कगीसो रबाडा की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को संदीप शर्मा, राहुल चाहर और हरप्रीत बरार का साथ मिल सकता है. पिछले साल अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार उन पर और भी अहम जिम्मेदारी होगी.
ऐसी हो सकती है पहले मैच में PBKS की संभावित प्लेइंग XI
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा.