लखनऊ के खिलाफ पंजाब में होगी 'सिक्सर किंग' की एंट्री, शिखर धवन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs PBKS: लखनऊ के खिलाफ पंजाब में होगी 'सिक्सर किंग' की एंट्री, शिखर धवन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

LSG vs PBKS: IPL 2023 का 21 वां मुकाबला 15 अप्रैल की शाम को लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमों ने अबतक सीजन में 4-4 मैच खेले हैं. पंजाब को जहां अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं लखनऊ ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन लखनऊ को उसी के होम ग्राउंड पर मात देने के लिए इस प्लेइंग XI (PBKS probable playing XI vs LSG) के साथ उतर सकते हैं.

धवन के साथ ओपनिंग करेंगे प्रभसिमरन

publive-image

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में शिखर धवन बतौर ओपनर शानदार साबित हुए हैं. धवन ने 4 मैचों में 233 रन बनाए हैं और सीजन में टॉप पर हैं. वहीं प्रभसिमरन ने 4 मैचों में 83 रन बनाए हैं. पिछले दो मैचों में वे फ्लॉप रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ धवन के साथ प्रभसिमरन को भी टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी तभी पंजाब लखनऊ को उसके घर में हराने के लिए सोच सकती है.

मीडिल ऑर्डर को करना होगा फायर

publive-image

पंजाब का मीडिल ऑर्डर गुजरात वाले मैच में थोड़ा बेहतर जरुर था लेकिन 4  मैचों के आधार पर देखा जाए तो उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. मैट शॉट ने गुजरात के खिलाफ अच्छी बैटिंग की थी और 24 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. भानुका राजापक्षे ने एक फिफ्टी जरुर लगाई है लेकिन गुजरात के खिलाफ वे अपने रंग में नहीं दिखे थे और 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना पाए.

जीतेश शर्मा और सैम कुर्रन से पंजाब लखनऊ के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. जीतेश ने 4 मैचों में 77 तो सैम कुर्रन ने 71 रन बनाए. लिविंग्सटन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनका लखनऊ के खिलाफ खेलना तय नहीं है. शाहरुख खान ने गुजरात के खिलाफ 9 गेंदों में 22 रन बनाए थे लखनऊ के खिलाफ भी उन्हें ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी करनी होगी.

अर्शदीप, रबाडा और बराड़ से उम्मीदें

publive-image

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी अच्छी रही है जो कगिसो रबादा के जुड़ जाने से और मजबूत हुई है. अर्शदीप सिंह ने 4 मैचों में 7 विकेट लेकर पंजाब के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं. इन्हें राहुल चाहर, बराड़ और रबादा से काफी मदद मिली है. लखनऊ के खिलाफ पंजाब इन्हीं गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

पंजाब की संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह (WK), मैट शॉट, भानुका राजापक्षे, जीतेश शर्मा, सैम कुर्रन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रित बराड़, राहुल चाहर

इम्पैक्ट प्लेयर-ऋषि धवन

ये भी पढ़ें- MI की जीत के सेलिब्रेशन में रोहित शर्मा काट रहे थे बवाल, तो तिलक वर्मा सचिन से ले रहे थे क्रिकेट पर ज्ञान, वायरल हुआ VIDEO

shikhar dhawan kl rahul PBKS LSG vs PBKS IPL 2023