विजय हजारे ट्रॉफी में PBKS के इस बल्लेबाज ने 400 के स्ट्राइक रेट ठोके इतने रन, अब IPL 2024 की नीलामी में लग सकती लॉटरी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
csk player raj angad bawa hits 32 runs at just 8 balls in vijay hazare trophy 2023

Vijay Hazare Trophy: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर फॉर्मेट की विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए खेल चुके और कई प्रतिभावान खिलाड़ी इस बेहद अहम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और क्रिकेट के विशेषज्ञों को चकित कर रहे हैं. चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच हुए मैच में भी पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है.

8 गेंदों में मचा दी तबाही, ठोक डाले इतने रन

Raj Bawa Raj Bawa

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. चंडीगढ़ को इस स्कोर तक पहुँचाने में ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) का बड़ा योगदान रहा. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बावा ने सिर्फ 8 गेंदे खेली और 5 छक्के जड़ते हुए 400 के स्ट्राइक रेट से 32 रन कूट डाले. बावा ने अपनी पारी से दिखाया कि फिनिशर कहते किसे हैं. सिर्फ 8 गेंदों में ही मैच उन्होंने मिजोरम से काफी दूर कर दिया. बावा ने गेंदबाजी भी बेहतरीन की.

घरेलू क्रिकेट में ऐसे रहे हैं आंकड़े

Raj Bawa Raj Bawa

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में चंडीगढ़ की तरफ से खेल रहे 21 साल के ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) ने 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 152 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 6 टी 20 मैचों में 89 रन बनाने के साथ ही इस खिलाड़ी ने 3 विकेट लिए हैं. अपने ऑलराउंड खेल के दम पर वे अपने छोटे करियर में चंडीगढ़ के लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं.

IPL 2024 में लग सकती है लॉटरी

Raj Bawa Raj Bawa

राज बावा (Raj Bawa) ने जिस तरह का प्रदर्शन मिजोरम के खिलाफ किया है अगर पूरे विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दौरान ऐसा करने में सफल रहे तो IPL 2024 से पहले 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होने वाली नीलामी में उनकी लॉटरी लग सकती है. IPL 2022 में पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन वे इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए थे और पिछले सीजन टीम का हिस्सा नहीं थे. बैंगलोर, राजस्थान, पंजाब जैसी टीमों को भारतीय ऑलराउंडर की तलाश है जिसे बावा पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा एमएस धोनी का चेला, सिर्फ 19 रन देकर झटके इतने विकेट

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Raj Bawa IPL 2024 Vijay Hazare Trophy 2023