पंजाब को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, तो 40 गेंदों में शतक बनाने वाले की एंट्री, IPL 2025 men ऐसी होगी बेस्ट प्लेइंग-XI
Published - 20 Mar 2025, 10:26 AM

Table of Contents
PBKS Predicted XI : आईपीएल 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से ईडन गार्डन्स में शुरू होगा। पंजाब किंग्स पिछले सीजन में 9वें स्थान पर रही थी। इतना ही नहीं यह टीम लंबे समय से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में पंजाब नए सीजन की शुरुआत नई टीम के साथ करेगी। यह टीम पूरी तरह से बदल चुकी है, कप्तान से लेकर कोच तक इस टीम में हर कोई नया है। ऐसे में नए कप्तान और कोच के साथ नए सीजन में किंग्स की किस तरह की प्लेइंग 11 हो सकती है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं
PBKS Predicted XI: ये खिलाड़ी हो सकता है ओपनर
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स (PBKS)अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 25 मार्च से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ करेगी। अगर इस टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तय है। प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उनके बाद श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया था कि वह तीसरे नंबर पर खेलेंगे क्योंकि वह चाहते हैं कि भारत टी20 में वापसी करे, इसलिए वह इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे।
मध्यक्रम में मैक्सवेल समेत इन लोगों को मिलेगा मौका
इसके बाद शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस मध्यक्रम में होंगे। मैक्सवेल चौथे नंबर पर और शशांक पांचवें नंबर पर खेलेंगे। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस छठे नंबर पर आएंगे। वह साथ ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। उनके बाद हरप्रीत बरार स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। वह भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके अलावा युजवेंद्र चहल स्पिनर के तौर पर खेलेंगे। उनकी जगह पक्की नजर आ रही है।
तेज गेंदबाजी में अर्शदीप को मिलेगा मौका
अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब किंग्स(PBKS) में यह भूमिका अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर और मार्को जेनसन को मिलने वाली है। अर्शदीप और मार्को जेनसन पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करेंगे। यश बीच के ओवरों में गेंदबाजी करेंगे।
PBKS आईपीएल 2025 संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और यश ठाकुर, मार्को जानसन
इम्पैक्ट खिलाड़ी - नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशाक, लॉकी फर्ग्यूसन
पंजाब किंग्स की पूरी आईपीएल 2025 स्क्वाड
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पैला अविनाश, प्रवीण दुबे।