IPL 2022: नाम, जर्सी, कैप्टन सब बदल डाला, लेकिन नहीं बदली PBKS की किस्मत, 8 साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची

Published - 23 May 2022, 08:41 AM

SRH vs PBkS Punjab Kings Won

PBKS: कल यानि 22 मई को आईपीएल 2022 का लीग चरण समाप्त हो गया। लीग के आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर शानदार अंदाज में अपने अभियान का अंत किया। भले ही टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल की हो, लेकिन टीम हर साल की तरह इस साल भी फिसड्डी ही नजर आई। पंजाब पिछले कुछ सालों से लगातार छठे स्थान पर कब्जा कर ही अपने अभियान खत्म करती हुई नजर आ रही है और इस बात की गवाही खुद टीम के आँकड़े दे रहे हैं।

एक बार फिर PBKS ने छठे स्थान पर कब्जा कर किया अभियान खत्म

SRH vs PBkS Punjab Kings Won

PBKS ने आईपीएल 2022 में अपना कप्तान तो बदला लिया, लेकिन टीम अपनी तकदीर नहीं बदल पाई। टीम को कप्तान के बाद फैंस के मन में ये उम्मीद जगी कि शायद इस सीजन पंजाब फाइनल में नजर आए या फिर प्लेऑफ में ही नजर आ जाए, पर ऐसा नहीं हुआ और फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं पिछले कुछ सीजन पहले फ्रेंचाइजी ने अपना नाम भी बदला था। पंजाब किंग्स का पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब, तब टीम ने ये सोच कर नाम बदला था कि नाम बदलना शायद उनकी किस्मत भी बदल दे। पर फ्रेंचाइजी का ये नुस्खा भी काम नहीं आया।

पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स छठे स्थान पर रहकर ही टूर्नामेंट खत्म करती हुई नजर आ रही है। जहां टीम में जॉनी बेयरस्टो, मयंक अग्रवाल और लियम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों को देखकर ये लग रहा था कि ये सीजन पंजाब का हो सकता है, वहीं इसका उल्टा ही देखने को मिला। अगर पंजाब किंग्स उर्फ किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल के डेब्यू सीजन में सेमीफाइनल पर पहुंची, इसके अलावा 2014 में फाइनल में जाकर ट्रॉफी लेने से चूक गई। टीम हर सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नकम ही दिखाई दी।

ऐसा रहा SRH vs PBKS मैच

MI vs PBKS Punjab Kings Won

SRH vs PBKS मैच में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को उनके सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आक्रमक शुरुआत दिलाई थी। सिर्फ 3 ओवर के भीतर पंजाब 28 रन के स्कोर पर पहुंच गई थी। लेकिन 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

जब 39 रनों का अहम योगदान देकर धवन आउट हो गए, तब इस सीजन लाजवाब लय में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन ने अपना आक्रमक अंदाज बरकरार रखते हुए 22 गेंदों में 5 सिक्स की मदद से 49 रन बनाए और पंजाब को जीत की दहलीज पार कराई। जिसके बाद पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

Tagged:

IPL 2022 PBKS MAYANK AGARWAL Jonny Bairastow
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.