रवि शास्त्री: दिल्ली कैपिटल्स इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है. डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. दिल्ली ने सीज़न का पांचवा मुकबाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेला. जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और अनरिख़ नॉर्खिये जैसे सुपरस्टार से भरी यह टीम संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है. दिल्ली ने अब तक एक भी मुकाबले को अपने नाम नहीं किया है उसे पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली पर अपना गुस्सा निकाला है.
बेहद खराब रहा है टीम का प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली की स्थिती बेहद ही खराब होती जा रही है. दिल्ली की आने वाली कुछ हार उसे आईपीएल 2023 की चैंपियनशिप से दूर कर देगी. बीती शाम बैंगलौर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली 175 रन का पीछा कर रही थी. बैंगलौर के मैदान के हिसाब से यह लक्ष्य ज़्यादा बड़ा नहीं था इसके बावजूद भी वह इस मुकाबले में 23 से पीछे रह गई. मनीष पांडे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका. दिल्ली के निराशजनक प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री ने अपना बयान जारी किया है.
वापसी करना काफी मुश्किल- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
"जिस तरीके से सभी टीमें जीतकर आगे की ओर बढ़ रही है, दिल्ली को यहां से वापसी करना काफी मुश्किल होगा. दिल्ली के डग आउट में ऐसे लोग हैं जो हारने के आदि नहीं हैं. डेविड वॉर्नर भी जीत के आदि हैं. यह हारने के बारे में नहीं है बल्कि हथौड़ा मारने जैसा है. पांच मुकबले में आप जीत की तरह नहीं दिख रहे हैं. करीबी हारना अलग बात है लेकिन टीम बड़े अंतर से हार रही है".
बल्लेबाज़ों को बनाना होगा रन
गौरतलब है कि दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अपने रंग में नहीं दिख रहा है. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भी अपनी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. मिचेल मार्श अपनी तुफानी पारी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनका बल्ला भी इस बार शांत है. दिल्ली को टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए अपनी बल्लेबाज़ी आक्रमण में सुधार करना होगा. दिल्ली अपना अगला मैच 20 अप्रैल को केकआर के साथ खेलेगी.