IPL 2021: पंजाब किंग्स ने इंग्लिश स्पिनर को किया टीम में शामिल, झाय रिचर्ड्सन को किया है रिप्लेस

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS

वक्त बीतने के साथ ही IPL 2021 के यूएई लेग की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं। ज्यादातर टीमें यूएई पहुंचकर तैयारियों में जुट गई हैं। तो कुछ अभी उड़ान भरने को तैयार हैं। इस बीच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां अपने-अपने साथ जोड़ रही हैं। इसी क्रम में अब पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने किसी तेज गेंदबाज को नहीं बल्कि स्पिनर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

PBKS ने आदिल रशीद को किया टीम में शामिल

आईपीएल 2021 का सेकेंड फेज यूएई में खेला जाने वाला है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों की तरह पंजाब किंग्स (PBKS) ने लीग के भी दोबारा शुरु होने से पहले टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने यूएई की परिस्थितियों के मद्देनजर किसी तेज गेंदबाज को नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद को स्क्वाड में शामिल किया है, जो टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

रिचर्डसन ने यूएई चरण को न खेलने का फैसला किया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने आदिल रशीद को अपने साथ जोड़ लिया है। फरवरी में हुई आईपीएल 2021 की नीलामी में रशीद का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था, मगर वह अनसोल्ड रहे थे।

आदिल रशीद देंगे स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती

PBKS

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने अब तक अपने देश के लिए 62 T20I मैचों में 7.48 की इकोनॉमी व 24.3 के औसत से 65 विकेट्स चटकाए हैं। वह रवि बिश्नोई के साथ मिलकर टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत बनाएंगे और यकीनन यूएई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

बता दें, भारत में आयोजित हुए IPL 2021 के पहले चरण में PBKS ने 7 मैचों में से 3 मैच जीते थे और 4 में हार का सामना किया था। वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। टीम के कप्तान केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी टीम को टॉप-4 में पहुंचाना चाहेंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम' आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स आदिल रशीद