'मेरे पीछे गंभीर पड़े थे, लेकिन मैं सिर्फ इफान पठान से प्यार..', इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 01 Dec 2023, 10:02 AM

payal ghosh revealed that she was in love with irfan pathan not gautam gambhir

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन पर बॉलीवुड की अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने इस दोनों खिलाड़ियों पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पठान और गंभीर की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ सकती है. पायल घोष द्वारा लगाए आरोपों को जानने के बाद आप दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे.

एक्ट्रेस के खुलासे ने मचाई सनसनी

payal ghosh

पायल घोष (Payal Ghosh) एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री हैं. जिन्होंने हिन्दी, बंगाली और तेलुगू भाषा जैसी कई बडी फ़िल्मों में अभिनय किया है. पायल अपने विवादों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है. उन्होंने सोशल मीडिया पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और इरफान पठान (Irfan Pathan) चौंकाने वाला खुलासा किया. जिसके बाद इंटरनेंट पर भूचाल सा आ गया है. पायल घोष ने ट्वीट (एक्स) पर बड़ी खुलासा करते हुए लिखा,

''मेरे पीछे गौतम गंभीर से लेकर अक्षय कुमार सब पड़े हुए थे. लेकिन मैं सिर्फ प्यार इरफान पठान से करती थी. मुझे उनके अलावा कुछ भी नहीं दिखता था और मैं इरफान के बारे में सबसे बोलती थी. इन सबका मिस्ड कॉल भी दिखाती थी. मैनें सिर्फ इरफान से प्यार किया और किसी से नहीं''

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1730421632953708932

''गौतम गंभीर मुझे मिस्डकॉल देते थे''

Payal Ghosh

पायल घोष (Payal Ghosh) की बात यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने 10 बजकर 18 मिनट पर एक और ट्वीट किया. जिसके में उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मिस्डकॉल वाली बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया था कि यह बातें इरफान पठान को पता थी. वो मेरा फोन चेक करते थे. पायल घोष ने आगे कहा,

''गौतम गंभीर मुझे हर दिन मिसकॉल करते थे, ये इरफान को बहुत अच्छी तरह से पता था, वो मेरा सब कॉल चेक करता था. वो ये बात मेरे सामने यूसुफ भाई, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को भी बताया था जब मैं इरफान को पुणे में मिलने गई थी. डोमेस्टिक मैच था बड़ौदा का''

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1730448749485580612

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बुरी तरह बौखलाए गौतम गंभीर, दिया चुभने वाला बयान

Tagged:

Irfan Pathan Payal ghosh Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.