चहल की पूर्व पत्नी धनश्री पर लट्टू हुए पवन सिंह, सरेआम की अश्लील बात, कहा 'तुम्हारें होठों की लाली....'
Published - 18 Sep 2025, 06:34 PM | Updated - 18 Sep 2025, 06:37 PM

Table of Contents
Dhanashree Verma: एमएक्स प्लेयर पर इस वक्त एक रियलिटी शो राइज एंड फॉल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शो बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस शो में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी हिस्सा ले रही हैं। शो में उनका अलग अंदाज भी दर्शकों को देखने मिल रहा है।
राइज एंड फॉल रियलिटी शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं। और इस शो में पवन सिंह और धनश्री की जोड़ी दर्शकों का मन मोह रही है। इस शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह चहल की पत्नी धनश्री के साथ बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं। कुछ मौकों पर उन्होंने उनके साथ फ्लर्ट भी किया है। आखिर क्या है पूरा माजरा हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Dhanashree Verma के ऊपर लट्टू हुए पवन सिंह
रियलिटी शो राइज एंड फॉल इस वक्त दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। और उसकी मुख्य वजह भी इस शो में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और पवन सिंह की जोड़ी है। क्योंकि यह जोड़ी इस वक्त इस शो में कमाल कर रही है और दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब भा रही है। इस शो के दौरान ही पवन सिंह धनश्री की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और कई मौकों पर तो जमकर फ्लर्ट भी कर रहे हैं।
खुलेआम कैमरे के सामने पवन सिंह ने किया धनश्री से फ्लर्ट
राइज एंड फॉल शो में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का जलवा हर दर्शक पसंद कर रहा है, और यह बात सिर्फ हम नहीं बल्कि खुद रियलिटी शो के मालिक अशनीर ग्रोवर कह रहे हैं कि जब पवन जी बात करते हुए 30 सेकंड रुकते हैं तो टीआरपी (TRP) ज्यादा आती है। अब इसी शो के दौरान जो बात पवन सिंह ने धनश्री वर्मा को लेकर कही है वह थोड़ा अजीब भी लग रही है।
यह भी पढ़ें : India vs Oman 12th Match Preview in Hindi: मजबूत भारत के सामने ओमान की असली परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI
इस शो में पवन सिंह ने धनश्री से फ्लर्ट करते हुए कहा कि " आपने जो आज ओठलाली लगाया है ना एक बिंदी लगा लीजिए। इसके बाद जवाब में धनश्री (Dhanashree) कहती हैं कि जिस दिन मैं इंडियन पहनूंगी प्रॉमिस है बिंदी लगाऊंगी। धनश्री ने यह भी कहा है कि अगर तीन- चार हफ्ते हम चार यहां रुक गए तो मैं बिंदी लगाऊंगी। इसके बाद पवन सिंह भी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि जिस दिन आप इंडियन पहनेगी उस दिन मैं हर काम छोड़कर इस घर में वापस आऊंगा।
View this post on Instagram
धनश्री के लिए साड़ी भिजवाने की पवन सिंह ने की मांग
पवन सिंह का फ्लर्ट धनश्री वर्मा के साथ इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि शो में उन्होंने कैमरे के सामने आकर यह रिक्वेस्ट की है कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के लिए प्लीज साड़ी भेजी जाए। धनश्री जी के लिए रेड, पिंक या ब्लैक साड़ी भेज दीजिए और साथ में बिंदी भी भेजिए पैसे मैं दे दूंगा।
शो में चहल के बारे में बात कर चुकी है Dhanashree Verma
कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की बात की जाए तो उनकी शादी भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से हुई थी। लेकिन दोनों के बीच तलाक हो गया। इस शो में कई बार धनश्री युजवेंद्र चहल को लेकर बात कर चुकी है। इसी शो में धनश्री को यह भी कहते हुए सुना है कि मेरे पास भी बोलने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मैं हमेशा सबकी रिस्पेक्ट करती हूं।