'शर्म की बात है..', हनुमा विहारी के सपोर्ट में उतरा ये मशहूर एक्टर, CM से लेकर राजनीतिक पार्टियों को लगाई जमकर फटकार

Published - 27 Feb 2024, 08:48 AM

pawan-kalyan-posted-a-note-on-social-media-in-support-of-hanuma-vihari

Hanuma Vihari: भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) लंबे समय से टीम इंडिया से तो बाहर चल ही रहे हैं अब उनका घरेलू करियर भी मुश्किल में आ गया है. आंध्रप्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हनुमा विहारी आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं. 26 फरवरी को सामने आए इस विवाद में अब राजनीतिक पार्टियां भी शामिल होने लगी हैं. विहारी के समर्थन में राज्य के एक बड़े नेता और एक्टर ने बयान दिया है.

Hanuma Vihari के समर्थन में उतरा ये मशहूर एक्टर

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता और अब राजनीति में सक्रिय पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने एक्स पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के समर्थन में एक लंबा पोस्ट किया. वे लिखते हैं...'जिस खिलाड़ी ने भारत के लिए 16 टेस्ट में 5 अर्धशतक 1 शतक लगाया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारत के सम्मान के लिए खड़ा रहा, आंध्र प्रदेश रणजी टीम के कप्तान के रूप में, पिछले 7 वर्षों में टीम को 5 बार नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में मदद किया. टूटे हुए हाथ से खेलने से लेकर चोटिल हैमस्ट्रिंग तक देश और राज्य के लिए अपना सबकुछ दिया. उसे राज्य टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए एक वाईसीपी कॉर्पोरेटर की वजह से मजबूर किया गया. क्या बिना किसी क्रिकेट पृष्ठभूमि वाला एक स्थानीय वाईसीपी राजनेता हमारे आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक भारतीय क्रिकेटर और आंध्र प्रदेश रणजी टीम के कप्तान से अधिक मूल्यवान है. कितनी शर्म की बात है.'

मुख्यमंत्री पर भी सवाल

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

पवन कल्याण ने अपनी पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीएम से पूछा कि, 'श्री जगन मोहन रेड्डी, 'अदुदाम आंध्र' जैसे आयोजनों में करोड़ों रुपये खर्च करने का क्या मतलब है जब राज्य क्रिकेट संघ हमारे आंध्र क्रिकेट टीम के कप्तान को अपमानित करता है.' बता दें कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों के खर्च से खेल महोत्सव के रुप में 'अदुदाम आंध्र' की शुरुआत की गई है.

आप हमारे गर्व हैं

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के लिए पवन कल्याण लिखा, 'आप राज्य और राष्ट्र के लिए एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. हम आपकी सेवाओं और आंध्र में युवा बच्चों और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं. राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आपके साथ किए गए व्यवहार से तेलुगु क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं. हम आपके साथ हैं. हम आशा करते हैं कि आप अगले साल भी राज्य क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.' बता दें कि 26 फरवरी को हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने अपने इस पोस्ट के समर्थन में कुछ खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी शेयर किए थे.

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुका है आखिरी टेस्ट मैच, अब शायद ही मिले मौका

ये भी पढ़ें- W,W,W… IPL 2024 से पहले खूंखार फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, 3 ओवर में झटके इतने विकेट, अपने दम पर जिताया मैच!

Tagged:

Andhra Pradesh Cricket Team Hanuma Vihari
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.