टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में 27 अक्टूबर को खेले गए भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी लोकेश राहुल का प्रदर्शन एक बार फिर से निराशाजनक रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में पॉल वैन मीकर के द्वारा डाली गई गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन की तरफ रवाना हो गए।
हालांकि इस गेंद पर उन्हें रिव्यू लेना चाहिए था। टीवी अंपायर द्वारा दिखाए गए रिप्ले में राहुल की स्टंप मिसिंग होती हुई दिखाई दे रही थी। चलिए अब आ जाते है कहानी के मुख्य किरदार यानि हीरो की तरफ जिनका नाम है पॉल वैन मीकर (Paul van Meekeren) जिन्होंने मुकाबले में केएल राहुल का विकेट चटकाया है। आईए उन्हीं के जीवन से जुड़े एक किस्से को हम इस आर्टिकल के जरिए साझा करते हैं -
पार्ट टाइम खाना डिलीवर करते हैं Paul van Meekeren
नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकर (Paul van Meekeren) के ऊपर कोविड काल में मुसीबतो का पहाड़ टूट सा गया था। जब उन्हें परिवार को चलाने के लिए पैसे की जरूरत थी। तब उन्होंने उबर डिलीवरी बॉय का काम करना शुरू कर दिया था। बता दे कि कोरोना काल में आईसीसी की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबले न के बराबर खेले जा रहे थे। जिसके चलते उन्हें पार्ट टाइम काम करना पड़ा था। पॉल वैन मीकर कोरोना काल में वित्तीय संकट से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्हें खाना-पीना डिलीवर करने का कम करना पड़ रहा था।
बता दे कि नीदरलैंड्स की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो फुलटाइम क्रिकेटर्स नहीं हैं और अपना जीवन-यापन करने के लिए दूसरे काम भी करते हैं। उसी समय उनका एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ था जिसमें Paul van Meekeren एक ट्वीट के जवाब में लिखा था कि,
'मुझे आज क्रिकेट खेलना चाहिए था। अब मैं सर्दियों के दिनो में उबर इट्स के लिए खाना डिलिवर कर रहा हूं। अजीब बात है कि चीजें कैसे बदलती हैं।'
नीदरलैंड की 56 रनो से करारी हार
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में नीदरलैंड़ को 56 रनो से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179 रनो का टारगेट रखा। जवाब में नीदरलैंड़ की पूरी टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी। वहीं भारत के गेंदबाजो ने नीदरलैंड़ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 2 ओवर मेंडन डाले और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं शमी के नाम 1 विकेट रहा।