Paul Stirling: अफगानिस्तान के खिलाफ पांचवे मैच में जीत के साथ आयरलैंड की टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया है. आयरलैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने निर्णायक मैच में 10 गेंदों में 16 रन की छोटी पारी खेली. भले ही वो लंबे समय तक क्रीज़ पर नहीं टिके रहे लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अपनी पारी में 5 रन बनाते ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
इस एलिट क्लब में Paul Stirling हुए शामिल
आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने पांचवें मैच में 16 रन की छोटी पारी के दौरान के बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पॉल आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे थे. इसके साथ ही अब वो अपने देश के लिए 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
उनके नाम अब 114 मैचों की 113 पारियों में 3011 रन दर्ज हो गये हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाये हैं. उनके अलावा इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (3308 रन), रोहित शर्मा (3487 रन), और मार्टिन गुप्टिल (3497 रन) हैं.
Batters with 3,000 runs in men's T20Is:
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 17, 2022
Martin Guptill
Rohit Sharma
Virat Kohli
Paul Stirling
Our opener has joined an exclusive club 🙌#BackingGreen | #EXCHANGE22 | #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/FKHuFh6bjA
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
3497 रन: मार्टिन गुप्टिल
3487 रन: रोहित शर्मा
3308 रन: विराट कोहली
3011 रन: पॉल स्टर्लिंग*
2855 रन: आरोन फिंच
ऐसा रहा था IRE vs AFG का निर्णायक मुकाबला
अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज (IRE vs AFG) में 2-2 की बराबरी के साथ पांचवा मैच निर्णायक मुकाबला था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 95 रन बनाए जिसमें उस्मान गनी का 44 रन का अहम योगदान रहा. इसके अलावा आयरलैंड के मार्क अडायर तीन विकेट और जोशुआ लिटिल ने दो विकेट अपने नाम किये. इसके बाद बारिश आने की वजह से अफगानिस्तान की टीम अपनी पारी पूरी नहीं सके.
डकवर्थ लुईस नियम के चलते आयरलैंड की टीम को 7 ओवर में 56 रन का लक्ष्य मिला. रन चेज के दौरान 5वें ओवर में पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज में जीत दर्ज की.