आयरलैंड के ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं बड़ा उलटफेर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को कर देंगे ढेर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
आयरलैंड के ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं बड़ा उलटफेर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में Team India को कर देंगे ढेर

Team India: भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. टीम इंडिया लगभग एक सप्ताह पहले ही अमेरिका पहुंच कर अपनी तैयारियों को संपूर्ण करने की कोशिश कर रही है. रोहित एंड कंपनी आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

किसी भी टूर्नामेंट के लिए पहला मुकाबला काफी अहम होता है. लेकिन आयरलैंड भी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. आयरलैंड की टीम में कुल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया (Team India)को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. ये खिलाड़ी इस बार टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में अपने दम पर धमाल मचा सकते हैं.

पॉल स्टर्लिंग

  • 33 वर्षीय बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का लिस्ट में पहला नाम आता है. पॉल के पास इंटरनेशल क्रिकेट खेलेन का अनुभव है. इसके अलावा वे विश्व कप 2024 में आयरलैंड की कमान भी संभालेंगे.
  • पॉल स्टर्लिंग अब तक दुनिया की कई फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलने का अनुभव रखते हैं. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आखिरी तीन टी-20 पारियों में 21,36,और 32 रनों की पारी खेली.
  • ऐसे में वे भारत के खिलाफ भी अक्रामक रूप अपना सकते हैं. पॉल स्टर्लिंग स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं. ऐसे में वे भारतीय गेंदबाज़ी विभाग के सामने आसानी के साथ रन बटोर सकते हैं.
  • आयरलैंड के लिए उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच में 26.58 की औसत के साथ 319 रनों को अपने नाम किया. जबकि 161 वनडे मुकाबले में उन्होंने 37.74 की औसत के साथ 5700 रन बनाए हैं. वहीं 142 टी-20 मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी के नाम 3589 रन हैं.

हेरी टेक्टर

  • दाएं हाथ के 24 वर्षीय बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर का लिस्ट में दूसरा नाम आता है. वे अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड के लिए खेल रहे हैं.टैक्टक आयरलैंड टीम में एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आसानी के साथ मैच का पासा पलटने में माहिर हैं.
  • कई बार उन्होंने आयरलैंड को फंसे हुए मुकाबले में जीत दिलाई है. ऐसे में 5 जून को  टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ों को इस बल्लेबाज़ से बच कर रहना होगा.
  • इन्हें हलके में लेने की गलती करना टीम इंडिया को मंहगा पड़ सकता है. टैक्टर ने अब तक आयरलैंड के लिए 5 टेस्ट मैच में 370 रन बनाए हैं.
  • जबकि 45 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 49.91 की शानदार औसत के साथ 1747 रनों को अपने नाम किया. वहीं 76 टी-20 मैच में टेक्टर ने 1345 रन बनाए हैं.

जोशुआ लिटिल

  • तेज गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल से इस बार आयरलैंड को खासा उम्मीदें होंगी. लिटिल आईपीएल 2024 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. वे भारतीय बल्लेबाज़ों की मानसिकता को भलि भाति जानते हैं.
  • लिटिल ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए एकमात्र मुकाबले में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके थे.
  • नूर अहमद और राशिद खान की वजह से विदेशी स्लॉट भरने की वजह से इस सीज़न जोशुआ लिटिल को गुजरात की ओर से खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला.
  • हालांकि वे अब 5 जून को होने वाले मुकाबले में भारत के खिलाफ कहर बन सकते हैं. उन्होंने 36 वनडे में 56 विकेट, जबकि 66 टी-20 मैच में 78 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

team india Paul Stirling Harry Tector Joshua Little T20 World Cup 2024