इंग्लैंड के लिए फुलटाइम हेड कोच बनना चाहते हैं Paul Collingwood, लेकिन उससे पहले अपने लक्ष्य का किया खुलासा
Published - 27 Feb 2022, 04:07 PM

इंग्लैंड टीम के अंतरिम हेड कोच बने पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने रविवार को अपने लक्ष्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अभी उनका ध्यान आगामी 4 हफ्तों पर है. इसी महीने की शुरूआत में उन्हें होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अंग्रेजी टेस्ट टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया था. ऐसे में ये जिम्मेदारी मिलने के बाद पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको बता देते हैं.
आगामी 4 हफ्तों पर है अंग्रेजी कोच की नजर
दरअसल इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बने कोच का कहना है कि उनका पूरा फोकस वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम के साथ अगले चार सप्ताह पर है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फुलटाइम कोच का पद दिया जाता है, तो वह कभी मना नहीं करेंगे. जनवरी में 4-0 से एशेज सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त किया गया था. ऐसे में अब साल 2010 में टी20 विश्व कप जीतने वाले पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को इंग्लैंड के अंतरिम हेड कोच के तौर पर नामित किया गया था. इस बारे में स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
"देखो, मैं कभी कोच बनने से मना नहीं करूंगा. लेकिन, अभी मेरा पूरा फोकस अगले चार हफ्तों पर है. अगर हम इसे सही कर लेते हैं तो उम्मीद है कि हम वेस्टइंडीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और हम पुनर्निर्माण कर सकते हैं. यह एक अद्भुत काम है."
मैं अल्पावधि के लिए मिली कोचिंग में कई बदलाव ला सकता हूं
इसके साथ ही पूर्व कोच को ऐसा लगता है कि भले ही उन्हें कम अवधि के लिए भूमिका दी जाए लेकिन, फुलटाइम कोचिंग अनुभव न होने के बावजूद वो इस भूमिका में बहुत कुछ ला सकते हैं. इस पर अपना पक्ष रखते हुए पूर्व कप्तान ने कहा,
"मुझे पिछले कुछ सालों में अंतरिम आधार पर पदभार संभालने का थोड़ा सा अनुभव है और जाहिर है कि मैंने हाल ही में टी20 टीम का प्रभार संभाला है. मुझे ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन, निश्चित रूप से मुझमें बदलाव लाने की कोशिश करने का जुनून है."
अंत में पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने ये भी कहा,
"मैं खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं. यह सुनिश्चित करता है कि जब आप एक टीम के रूप में बेहतर करते हैं तो आने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा करेंगे."