पाटीदार-गायकवाड़ का कमबैक, तो 3 रणजी स्टार्स को मौका, अफ्रीका से 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Published - 14 Sep 2025, 05:22 PM | Updated - 14 Sep 2025, 05:23 PM

Team India

Team India: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 17 खिलाड़ियों का नाम फिक्स हो चुका है। भारतीय (Team India) टीम की मेजबानी में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, जो कि आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

हालांकि, यह सीरीज इसलिए भी खास रहने वाली है क्योंकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका भारत का दौरा करने वाली है। ऐसे में यह सीरीज बेहद धमाकेदार रहने की उम्मीद है। हालांकि, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से तैयार स्क्वाड को मैदान पर उतार सकते हैं।

पाटीदार-गायकवाड़ को मिल सकता कमबैक का मौका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया था।

पाटीदार को बाहर करने का सबसे बड़ा कारण उनका खराब फॉर्म रहा था, जिसके बाद वह अब तक टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन दलीप ट्रॉफी 2025 और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दे सकती है।

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को भी साउथ अफ्रीका के टेस्ट स्क्वाड में जगह मिल सकती है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी 2025 में खेले एकमात्र मैच में 184 और 16 की धमाकेदार पारियां खेली थीं, जबकि इससे पहले बुची-बाबू प्रतियोगिता में भी गायकवाड़ ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज का शक्ति प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक ठोका था। गायकवाड़ को इस प्रदर्शन के आधार पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है।

रणजी के तीन स्टार्स खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रणजी ट्रॉफी 2025-25 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विदर्भ के 25 वर्षींय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज यश राठौड़ थे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 10 मैच की 18 पारियों में 53.33 की दमदार औसत के साथ 960 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने वाले लेग स्पिनर हर्ष दुबे को भी टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है।

हर्ष ने इस प्रतियोगिता में 10 मैच की 19 पारियों में 69 बल्लेबाजों का शिकार किया था। जिसके दम पर विदर्भ इस साल ट्रॉफी जितने में सफल रही थी। बता दें कि, हर्ष न सिर्फ एक शानदार गेंदबाज हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी से भी दमखम दिखा सकते हैं। जबकि दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दानिश मालेवर को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

21 साल के मालेवर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैच की 15 पारियों में 783 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। जबकि दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के खिलाफ मालेवर ने 203 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी। अब चयन समिति इन तीनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुन सकती है।

हार्दिक (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), संजू, तिलक, जसप्रीत.... साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम फिक्स, 15 खिलाड़ियों को मौका

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद श्रृंखला का दूसरा मैच 22-26 सितंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल के अनुसार काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस सीरीज को 2-0 से जीतकर टीम इंडिया (Team India) WTC की अंक तालिका में मजबूत बढ़त बना सकती है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, दानिश मावेलर, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, यश राठौड़, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, सारांश जैन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, नीता-काव्या-प्रीति के 3-3 फेवरेट प्लेयर्स को मौका

नोट: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाया गया ये स्क्वाड सिर्फ संभावित है।

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।

यश राठौड़, हर्ष दुबे और दानिश मालेवर जैसे रणजी स्टार्स को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें जीत से टीम इंडिया अंक तालिका में मजबूत स्थिति में आ सकती है।