6,6,6,6,6,6,…Pathum Nissanka ने रचा कीर्तिमान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रन का ठोका दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले श्रीलंकाई

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में जमकर गरजा. उन्होंने 210 रनों की तूफानी पारी खेली...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,…Pathum Nissanka ने रचा कीर्तिमान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रन का ठोका दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले श्रीलंकाई

6,6,6,6,6,6,…Pathum Nissanka ने रचा कीर्तिमान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रन का ठोका दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले श्रीलंकाई

Pathum Nissanka: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) एक प्रतिभा खिलाड़ी है. एक बार जब 22 गज की पिच पर अपना खूंटा गाड़ लेते हैं तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा देते हैं. निसांका  आक्रामक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बैटिंग में काफी सुधार किया है जो उनकी बल्लेबाजी में अब साफ तौर से देखने को मिलता है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में डबल सेंचुरी जड़ इतिहास रच दिया. वह श्रीलंका खे खिलाफ यह कारनामा करना वाले पहले खिलाड़ी भी बन बन गए  

Pathum Nissanka ने अफगानिस्तान खिलाफ ठोका दोहरा शतक 

Pathum Nissanka ने अफगानिस्तान खिलाफ ठोका दोहरा शतक

पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को साल 2021 में श्रीलंका के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था. तब से उन्होंने टीम के लिए हर मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इस साल फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में उनका बल्ला जमकर गरजा.

पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. बता दे कि कि अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक बनाया. उन्होंने नाबाद महज 139 गेंदों में 210 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान निसांका के बल्ले से 20 चौके और 8 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले. 

वनडे में श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने इतिहास रच दिया. उनके बल्ले से वनडे में सबसे बड़ी पारी निकली. वह श्रीलंका के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. बता दें कि कि पथुम निसांका ने साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ  210 रन बनाए और टॉप पर है.

इसके अलावा दूसरे नबंर पर दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. जिन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ श्रीलंके के लिए वनडे में 189 रनों की पारी खेली, जबकि तीसरे स्थान पर उपुल थरंगा है. जिन्होंने भारत के खिलाफ 173 रन बनाए थे.  

श्रीलंके के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • पथुम निसांका- 210 (नाबाद), v अफगानिस्तान, 2024
  • सनथ जयसूर्या-189, V भारत, 2000
  • उपुल थरंगा-174 नाबाद, v भारत, 2013

यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपकप्तान का हुआ ऐलान, जिसकी नहीं बनती प्लेइंग-XI में जगह उसे ही मिली कमान

यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Mohammed Shami की हुई टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
 

SL vs AFG Pathum Nissanka