रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों ही फॉर्मेट में दमदार खेल दिखाते हैं. उन्होंने वनडे में न जाने कई उत्कृष्ट पारियां खेली है. रोहित शर्मा पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक वनडे में तीन दोहरा शतक जमाया है. ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. आज तक कोई भी बल्लेबाज़ तीन बार तो क्या दो बार भी वनडे में दोहरा शतक नहीं जमा पाया है, लेकिन शायद अब एक बल्लेबाज़ है जो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता हैं. हाल ही में इस बल्लेबाज़ ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर भारतीय फैंस की टेंशन में इज़ाफा कर दिया है.
ये बल्लेबाज़ तोड़ सकता है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
दरअसल इन दिनों अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके पहले ही मैच में श्रीलंका की ओर से हिस्सा लेते हुए पाथुम निसांका (Pathum Nissanka)ने दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने इस मैच में 139 गेंद में 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 8 छक्के शामिल थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि वे आने वाले समय मे रोहित शर्मा का वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वे केवल25 साल के हैं और उनके पास अभी काफी वक्त हैं. इस लिहाज़ से वे हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
यहां देखें वीडियो-
The moment Pathum Nissanka became the first Sri Lanka to smash an ODI double century. 🔥pic.twitter.com/4R2PA6XD6Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2024
Rohit Sharma के नाम तीन दोहरा शतक
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने पहली बार साल 2013 में 209 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. इसके अलावा साल 2014 में 208 रनों की पारी खेली थी. हालांकि निसांका ने अब 2010 रन बना दिया है और वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के मामले में श्रीलंका के पहले, जबकि दुनिया के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
ऐसा था मैच का हाल
पाथुम निसांका के दोहरे शतक की मदद से और अविष्का फेरनान्डों की 88 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 381 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 339 रन बना पाई. अफगान की ओर से सबसे ज्यादा रन अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने बनाए. उन्होंने 115 गेंद में 149 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद नबी ने भी 130 गेंद में 136 रन बनाए. हालांकि अंत में मुकाबला लंका ने 42 रनों से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक
ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह