टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मस्तमौला अंदाज से हर कोई वाकिफ है। ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड, दोनो जगह ही उन्होंने अपना मजाकिया अंदाज फैंस को दिखाया है। रोहित अपने जवाबों से सबको हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले के शुरू होने से पहले देखने को मिला। जिसके बाद रोहित शर्मा के शांत स्वभाव को देखकर स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन स्प्रू के साथ इरफान पठान और संजय बांगर भी तारीफ करते नजर आए। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस मामले के बारे में......
Rohit Sharma के नेचर की इरफान पठान ने की तारीफ
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि स्टार स्पोर्ट्स पर प्री-मैच शो के दौरान, जतिन सप्रू, इरफान पठान और संजय बांगर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर चर्चा कर रहे थे और फैंटेसी गेमिंग को लेकर फैंस को टिप्स दे रहे थे। इस दौरान सप्रू कहते हैं कि फैंटेसी टीम में हार्दिक को कप्तान बनाना चाहिए। इस दौरान कैमरा उनकी तरफ आया, भारतीय अभ्यास सत्र से इरफान और बांगर और वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पीछे नजर आए।
जतिन ने कप्तान (Rohit Sharma) को देखते ही बोला ''कप्तान तो एक ही है।'' जिसको सुनते ही हिटमैन ने कहा कि 'मैं जा रहां हूं भाई।' उनके इस जवाब को सुनकर संजय और इरफान हंसते हुए नजर आए। इरफान ने कहा, ''वह बिल्कुल नहीं बदला है। वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा वह 2007 में था और अब हम 2022 पर हैं। वह कूल है।"
"Mai ja rha hu bhai "😹😹
— Cric.24x7 (@24x7Cric) August 31, 2022
Rohit sharma on star sports show
With @IrfanPathan nd @jatinsapru #rohitsharma #asiacup #indvhk #indvpak #india #rohit #starsports #cricket pic.twitter.com/aFXCYMnp2H
हांगकांग को भारत ने दी कड़ी शिकस्त
हांगकांग गेंदबाजी में भले ही खराब रही हो लेकिन टीम ने बल्लेबाजी में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। मगर भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और दिए गए 193 रनों के टारगेट को चेज़ करने में पूरी तरह नाकामयाब रही। टीम के बल्लेबाज 152 रन बनाने में ही सफल हुए। लिहाजा भारत के हाथों 40 रनों से जीत लगी। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने टीम के लिए 68 रनों के नाबाद पारी खेली। हालांकि विराट कोहली की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी का भी टीम की इस जीत में अहम योगदान रहा।