भारत में इन दिनों रोड़ सेफ्टी लीग (Road Safety World Series T20 2022) और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) खेली जा रही है. दोनों ही लीगों में रिटायर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारतीय दिग्गज खिलाड़ियो का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस लिस्ट में पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) का नाम सबसे ऊपर है.
उन्होंने दोनों लीगों में ही अपने खेल से काफी प्रभावित किया है. लेकिन इस दौरान दिलचस्प कर देने वाला मामला सामने आया है. पठान ब्रदर्स एक साथ दोनों लीगों में हाथ आजमां रहे हैं. आपके मन में भी ये सवाल चल रहा होगा कि एक खिलाड़ी एक साथ 2 टी-20 लीगों में कैसे खेल सकता है?
18 सितंबर को Pathan Brothers ने लीजेंड्स लीग में मचाया धमाल
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और स्विंग के सरताज इरफान पठान (Irfan Pathan) लीजेंड्स क्रिकेट लीग में अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी से कहर ढा रहे हैं. 18 सितंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में Manipal Tigers vs Bhilwara Kings, 2nd Match के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
भीलवाड़ा किंग्स के न्यौता देने पर मणिपाल टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. जिसमें मोहम्मद कैफ ने 73 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 2 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया.
इस मैच में पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) का बोलबाला देखने को मिला. यूसूफ पठान ने 28 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके भी देखने को मिले.वहीं छोटे नवाब इरफान पठान ने भी बल्लेबाजी में बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए 15 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में काफी किफायती साबित हुए. इरफान ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. पठान की गेंदबाजी के सामने मणिपाल टाइगर के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.
19 सितंबर को Pathan Brothers रोड़ सेफ्टी लीग में लिया हिस्सा
रोड़ सेफ्टी लीग (Road Safety World Series T20 2022) का 12वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए
हालांकि ये मैच बारिश की वजह से ये पूरा नहीं हो सका. लेकिनपठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) इस मैच में पूरी ऊर्जा के साथ नजर आए. एक खिलाड़ी के बैक-टू-बैक खेलने के लिए काफी मुश्किल होता है. जैसा कि हमने देखा इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान (Yusuf Pathan) 18 सितंबर को लीजेंड्स लीग और 19 सितंबर को रोड़ सेफ्टी में खेलते हुए नजर आए. जो इस उम्र में शानदार खेल दिखा रहे वो अपने आप में एक काबिले तारीफ है.