पैट कमिंस-शिवम मावी ने मिलकर लिया इस सीजन का सबसे शानदार कैच, Riyan Parag को सस्ते में किया OUT
Published - 18 Apr 2022, 05:06 PM

Riyan Parag: मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ी ही रोमांचक भिड़ंत देखने के लिए मिल रही है। राजस्थान की पारी के दौरान पहले तो जोस बटलर ने तूफ़ानी शतक जड़ फैंस का दिल जीता। वहीं राजस्थान की पारी के दौरान ही पैट कमिंस और शिवम मवी की जोड़ी ने राजस्थान के रजवाड़ों के होश उड़ाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पैट कमिंस और शिवम मवी की जोड़ी द्वारा की गई अद्भुत कैच के बारे में बताने जा रहे हैं....
पैट कमिंस-शिवम मावी की जोड़ी ने ऐसे किया Riyan Parag को आउट
इंडियन प्रमियर लीग 2022 में अपने कई कारनामे देखे होंगे और कई अद्भुत कैच भी अपने देखी ही होगी। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान के खिलाफ फील्डिंग कर रहे पैट कमिंस और शिवम मावी की करामात बताने जा रहे हैं, जो अपने आईपीएल 2022 में अभी तक शायद ही देखी होगी। पैट कमिंस ने रियान पराग (Riyan Parag) को पवेलियन भेजने की इतनी कोशिश की कि वह बाउंड्री पार कर गए, लेकिन गेंद मैदान के अंदर चली गई।
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1516095834554716160
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर रही थी। ऐसे में रियान पराग (Riyan Parag) ने पिच पर आते ही बड़े शॉट खेलने की कोशिश की। 18वें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग (Riyan Parag) ने सीधा छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े पैट कमिंस गेंद के करीब आ गए और उन्होंने डाइव लगाते हुए कैच ले लिया।
जिसके बाद वह बाउन्ड्री के बाहर जाने लगे। ऐसे में उन्होंने तुरंत गेंद को शिवम मावी की तरफ उछाल दिया। गेंद भी शिवम मावी की तरफ गई और मावी ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपका। यहां कैच लेने तक पैट कमिंस ने काम किया, लेकिन कैच का क्रेडिट शिवम मावी को ही मिला। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
KKR को मिला 218 रनों का लक्ष्य
टॉस हरकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला जिसके बाद टीम ने कोलकता नाइट राइडर्स को 218 रनों का टारगेट दिया। आपको बता दें कि यह आईपीएल 2022 का अब तक का हाईएस्ट टारगेट है। इस मैच में जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर