टीम इंडिया की बढ़ी सिरदर्दी, दिल्ली टेस्ट में खेलेगा रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन, मुश्किल हो जाएगी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pat Cummins ने बढ़ाई टीम इंडिया की सिरदर्दी, दिल्ली टेस्ट में खेलेगा रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन

Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को देश का दिल कहे जाने वाली राजधानी दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरे मुकाबले में जीत हर संभव प्रयास करते हुए नजर आएंगे. वह इस बार भारत रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपने जाल में फंसाने के लिए चक्रव्यूह रचेंगे. जिससे टीम इंडिया को दिल्ली मैच में हराया जा सके. चलिए जानते हैं मेहमान टीम के मास्टर प्लान के बारे...

यह घातक गेंदबाज कप्तान Pat Cummins को दिलाएगा जीत?

Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके मैन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके.

ऐसे में अगर प्लेइंग 11 में मिचेल स्टार्क की वापसी होती है तो कंगारू टीम की ताकत बढ़ जाएगी. स्टार्क एक घातक गेंदबाज जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ 15 मैच की 28 पारियों में 42 विकेट झटके हैं. इसलिए माना जा रहा है कि अगला टेस्ट रोमांचक हो सकता है.

दिल्ली की पिच एक अतिरिक्त खिला सकते हैं स्पिनर

Pat Cummins Hamstring Injury

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अब भारत को भारत की चाल में फंसाने का चक्रव्यूह रच सकते हैं. क्योंकि देखा गया था कि नागपुर में स्पिनर गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिला था. भारत की तरफ से जडे़जा और अश्विन ने शानदारी गेंजबाजी की थी तो कंगारूओं की ओर से मर्फी और नाथन लायन ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया था.

ऐसे में पैट कमिंस दिल्ली की पिच पर एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाकर टीम इंडिया को उन्हीं के प्याल से घेरने की पूरी कोशिश करते हुए नजरआ सकते हैं. वहीं उन्होंने अपनी स्क्वाड में बड़ा बदलाव करते हुए  26 साल के ऑफ स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन (Matt Kuhnemann) को टीम में शामिल कर लिया गया है.

दरअसल, मिचेल स्वेपसन पारिवारिक कारणों के चलते अपने देश लौट चुके हैं. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है. अगर युवा खिलाड़ी प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो वह भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

डेविड वार्नर की जगह यह खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत

David Warner

ऑस्ट्रेलिाई टीम के सलामी बल्लेबाड डेविड वार्नर  खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने पहली पारी में वॉर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं दूसरी पारी में वह 10 रन ही बना पाए.

ऐसे में वॉर्नर के दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-XI में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. अगर वॉर्नर को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलता, तो उनकी जगहमैट रेन शॉ को पारी की शुरूआत करते हुए देखा सकता है. यह फैसला कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के ऊपर निर्भर करेगा. अगर यह खिलाड़ी पिच पर एक बार नजरे जम गई तो भारतीय गेंदबाजों को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़े: “उसे सपोर्ट की जरूरत है”, केएल राहुल का बचाव करने के लिए वेंकटेश प्रसाद से भिड़ गए सुनील गावस्कर, दे डाली बेतुकी दलील

pat cummins mitchell starc IND vs AUS 2023