IPL 2024 के 17वां सीजन की अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में सभी टीमों ने अपना 25 सदस्यीय स्क्वाड लगभग पूरा कर लिया है. आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजियों ने कैंप लगाकर प्लेयर्स को ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है. ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथ कुछ बड़े खिलाड़ी लगे हैं. जो टीम को करीब 9 साल बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता सकते हैं. IPL 2024 से पहले हैदराबाद के लिए खुशी बात यह कि उन्होंने ऑक्शन में जीत खिलाड़ी खरीदा था वह अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहा है. यह खिलाड़ी अकेले अपने दम बल्ले और गेंद से टीम को चैंपियन बनाने का माद्दा रखता है.
IPL 2024 से पहले जबरदस्त फॉर्म में है SRH का यह प्लेयर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाने वाले पेट कमिंस (Pat Cummins) नीलामी में बड़ी बोली लगाकर 20.50 करोड़ खरीद लिया. इस खिलाड़ी पैसा बहाने की मुख्य वजह यह कि कप्तानी के साथ-साथ कमिंस बल्ले और गेंद से अपना भरपूर योगदान देते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पेट कमिंस की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. बता दें कि कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट पहली और दूसरी पारी में 5-5 विकेट हासिल किए. वहीं तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी है. पेट कमिंस IPL 2024 में SRH की टीम से जुड़ते ही बॉलिंग यूनिट में जान फूंक देंगे.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH ने जीता पहला खिताब
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में RCB को 8 रन से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपना पहला खिताब जीता था. जबकि साल 2017-18 में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. जिसमें डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. ऐसे में IPL 2024 से पहले एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पेट कमिंस (Pat Cummins) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. जो SRH को अपने नेतृत्व में दूसरी बार चैंपियन बना सकते हैं. उन्होंने हाल में भारत को फाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 का टाइटल जीताया.
Five-wicket in first innings of 2nd Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
Five-wicket in second innings of 2nd Test.
Five-wicket haul in first innings of 3rd Test.
Pat Cummins is just unstoppable - Captain, Leader, Legend 🫡⭐ pic.twitter.com/FcSPuDi18F
IPL 2023 के लिए SRH का स्क्वॉड: सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हार्दिक पांड्या की अचानक हुई वापसी, इस सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान