ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कमाई के मामले में सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. पैट कमिंस सबसे अधिक कमाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. वैसे पैट कमिंस को धाकड़ बल्लेबाजी और गेदबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इसी साल आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़कर सबका ध्यान अपनी और खींचा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में फिफ्टी जड़ दी थी.
जानिए कितना कमाई करते हैं Pat Cummins
ऑस्ट्रेलिया के दो प्रसिद्ध समाचार हाउस 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज' में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) सबसे अधिक कमाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने के लिए 1.8 मिलियन एयूडी लेते हैं, जबकि इस साल उन्हें टेस्ट टीम की अगुआई करने के लिए 2 लाख एयूडी की अतिरिक्त कमाई हुई.
कमाई के मामले में Pat Cummins ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
क्रिकेट से होने वाली कमाई से खिलाड़ियों के जीवन में 4 चांद लग जाते हैं. खिलाड़ी अपनी लाइफ स्टाइल पर काफी खर्च करते हैं. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कमाई के मामले में अपने साथी डेविड वार्नर (David Warner), तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को पीछे छोड़ दिया है.
जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाद सबसे अधिक कमाई करने के मामले में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का नाम है, वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
श्रीलंका से भिडे़गी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) फॉर्म में नजर आ रही है. उन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से पीटा था. वहीं पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान को हराया था. हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जिसमें तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट शामिल हैं. बता दें कि, फैंस इन दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज का आनंद 7 जून से ले सकेंगे.