'सबको शांत करा देंगे...', पैट कमिंस ने फाइनल से 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया को दे डाली धमकी, दिया चौंकाने वाला बयान
Published - 18 Nov 2023, 10:38 AM

Table of Contents
Pat Cummins: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच अब से 24 घंटे बाद खेला जाएगा. यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीत चुकी है. ऐसे में भारत को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वही , ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल भी काफी ऊंचा है. इस बात का अंदाजा कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हालिया बयान से लगाया जा सकता है.
फाइनल से पहले Pat Cummins ने दी चेतावनी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Pat-Cummins.jpg)
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins)ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम का लक्ष्य बताया. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में यह भी कहा कि वह टीम इंडिया को हारा अहमदाबाद की पूरी भीड़ को चुप करा देंगे.
भीड़ को चुप कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है- कमिंस
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा- 'मुझे पता है कि कल भीड़ साफ तौर पर एकतरफा होगी. ऐसे में 1.3 लाख की भीड़ को चुप कराने से ज्यादा संतुष्टि की बात कुछ नहीं है. खिताबी मुकाबले में हमारा लक्ष्य भी यही होगा.' मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी भारतीय टीम को अहमदाबाद में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ऐसे में सैम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जंग आसान नहीं
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार कुल 10 मैच जीते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी. क्योंकि ये टीम किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती है, जब लीग स्टेज में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. तब टीम इंडिया को जीत मिली थी. लेकिन उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को काफी परेशान किया था. तब टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज बहुत जल्दी आउट हो गए थे.
इस मैच में भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत की जीत सुनिश्चित हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हमेशा भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए फाइनल की लड़ाई इतनी आसान नहीं होगी.
Tagged:
pat cummins World Cup 2023 team india india vs australia ind vs aus