पैट कमिंस के लिए नासूर बनेगा उनका ही चेला, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की तरफ से काटेगा बवाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pat Cummins के लिए नासूर बनेगा उनका ही चेला, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की तरफ से काटेगा बवाल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले साल भारत को दो कभी न भूलने वाले जख्म दिए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के बाद कंगारू टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को धूल चटका कर चैंपियन बनी। पिछले साल खेले गए विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था।

इसके बावजूद टीम खिताब हासिल करने में नाकाम रही। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इन हार का बदला ले लिया। वहीं, अब भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने जा रहा है, जिसमें पैट कमिंस (Pat Cummins) का चेला उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ा देगा।

Pat Cummins के लिए नासूर बन सकता है उनका ही चेला

  • भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
  • इस श्रृंखला के लिए भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरा करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद जरूरी है।
  • पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम का सामना करना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमने-सामने होगी।

Pat Cummins की कप्तान में मचाया है धमाल

  • ऐसे में टीम इंडिया का मकसद फाइनल में मिली हार का बदला लेना होगा। हालांकि, IND vs AUS टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए नासूर साबित हो सकता है।
  • यह गेंदबाज पहले भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए काल साबित हो चुका है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 33 वर्षीय तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं।
  • टी नटराजन को साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।

भारत को जीता सकते हैं IND vs AUS टेस्ट सीरीज

  • सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। कंगारूओ पर कहर बरपाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम अहम विकेट झटकी।
  • पहली पारी में उन्होंने मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन और जोश हेजलवुड का विकेट अपने नाम किया, जबकि दूसरी पारी में उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
  • टी नटराजन की इस गेंदबाजी की वजह से भारत के लिए जीत दर्ज करना आसान हो गया। हालांकि, इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
  • इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। बता दें कि आईपीएल 2024 में टी नटराजन ने पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान 14 मैच खेलते हुए उन्होंने 19 विकेट झटकी थी।

यह भी पढ़ें: एक झटके में मोहम्मद सिराज की छुट्टी कर सकता है ये गेंदबाज, पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उड़ाई थी धज्जियां

यह भी पढ़ें: जय शाह की बढ़ी टेंशन, 48 घंटो में 5 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का आधिकारिक ऐलान

pat cummins ind vs aus T Natrajan IND vs AUS 2024