ब्रेकिंग: पैट कमिंस ने दिया करोड़ों फैंस को बड़ा झटका, अचानक इस वजह से क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
ब्रेकिंग: Pat Cummins ने दिया करोड़ों फैंस को बड़ा झटका, अचानक इस वजह से क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी हैं। इसकी वजह है भारत में उनका प्रदर्शन। पैट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टीम इंडिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप जीता था। फिर उन्हें आईपीएल में दूसरी सबसे ऊंची बोली के तहत खरीदा गया, उन्हें सनराइज हैदराबाद ने 20 करोड़ में खरीदा था।

इसके बाद उन्होंने सनराइज हैदराबाद को आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय कराया। यही वजह है कि कंगारू कप्तान की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन सबके बीच कंगारू कप्तानी ने सबको बड़ा झटका देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

Pat Cummins ने दिया बड़ा झटका

  • दरअसल इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज होनी है.  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ने न सिर्फ क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है.
  • दरअसल, पिछली दोनों सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर-दिसंबर में होगी.
  • लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी अभी से शुरू  कर दी है. उन्होंने क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक ले लिया है

"मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है"-  कमिंस

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने  ये फैसला भारत के खिलाफ होने वाली बड़ी सीरीज को देखते हुए लिया. बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी.
  • कमिंस ने कहा-लगातार क्रिकेट के कारण मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है. मैं पिछले 18 महीने से लगातार खेल रहा हूं, लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं.
  • ब्रेक के बाद मैं गेंदबाजी से पूरी तरह दूर हो जाऊंगा. सात-आठ सप्ताह तक आराम करने से भी शरीर को मदद मिलेगी. 
  • कुल मिलाकर, कमिंस ने भारत के खिलाफ हार के क्रम को रोकने के लिए खुद को फिट रखने पर ध्यान केंद्रित किया है.

2 महीने का ब्रेक लिया

  • पैट  कमिंस (Pat Cummins) ने  इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज से नाम वापस ले लिया है.
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड की धरती पर तीन ट्वेंटी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज होगी. कमिंस ने भारतीय टीम के विजयरथ को रोकने  और खुद को फिट रखने के चलते यह फैसला लिया है.
  •   गोरतलब हो कि  2018-19 में टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनके घर में जाकर हराया था.
  • उस वक्त टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर थे. लेकिन, इतनी कठिन परिस्थिति में भी भारत ने जीत हासिल की. इसके बाद 2020-21 में भी टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराया.

ये भी पढ़ें :VIDEO: रातों-रात संजू सैमसन ने क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला, अब इस नए खेल में करियर बनाने की कर रहे प्रैक्टिस

pat cummins india vs australia bgt 2024-25 trophy