Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दबदबा रहा, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम हार गई. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस बात का अंदाजा कंगारू कप्तान पैट कमिंस के बयान से लगाया जा सकता है.
Pat Cummins ने भारत के खिलाफ उगला जहर
मालूम हो कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआती विकेट खो दिए थे. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी ने मैच में थोड़ी जान डाल दी. लेकिन विराट का विकेट गिरने के बाद ये उम्मीद खत्म हो गई. इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कोहली का विकेट गिरने के बाद हर कोई असमंजस में था. फिर स्टीव ने कहा देखो भीड़ में कितनी शांति है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, 'विराट कोहली के विकेट के बाद हम असमंजस में थे और फिर स्टीव स्मिथ ने कहा, लड़कों, एक सेकंड के लिए भीड़ देखो और हमने एक पल के लिए विराम लिया, जैसे लाइब्रेरी में सन्नाटा हो। उस तरह से वहां पर शांति थी. वहाँ ये सभी 1,00,000 भारतीय थे, जो बहुत शांतिपूर्ण थे। मैं लंबे समय तक उस पल का आनंद उठाऊंगा।”
पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए
इस बयान से पैट कमिंस (Pat Cummins)के अहंकार का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने ऐसा ही बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि हम भारत को हरा देंगे और 1 लाख की भीड़ को शांत कर देंगे. इससे उनका अहंकार साफ झलकता है. आपको बता दें कि इस मैच में कंगारू कप्तान ने दस ओवर में 2 विकेट देकर 34 रन दिए. उन्होंने अपने स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं दी.
भारत का सपना टूट गया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. इस मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारत इस मैच में हार जाएगा. वर्ल्ड कप शुरू होते ही ऐसी संभावना थी कि भारत वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगा. लेकिन भारत का ये सपना एक बार फिर टूट गया.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने 13 करोड़ी समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ऑक्शन में 34.80 करोड़ लेकर उतरेगी SRH