पैट कमिंस ने भारत में आकर टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, हर भारतीय फैन का खौल उठेगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
Pat Cummins ने भारत में आकर टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, हर भारतीय फैन का खौल उठेगा खून

Pat Cummins: दुनिया के सभी स्टार खिलाड़ियों की तरह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में अब तक SRH ने पांच में से 3 मैच जीते हैं. उनकी टीम का अगला मैच सोमवार 15 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ है. इस मैच से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है कि भारत के पुराने जख्म फिर से हरे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये हरकत भारतीय फैंस का खून खोल देगी. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

Pat Cummins ने शेयर की तस्वीर

  • दरअसल, भारत में आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैन्स ने सवाल किया.
  • उनसे पूछा भारत में उनकी पसंदीदा मेमोरी क्या है? इस पर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी ट्रॉफी ट्रॉफी उठाते हुए अपनी पसंदीदा मोमेंट बताया.
  • कमिंस ने उस पल की तस्वीर शेयर की जब कंगारू टीम भारत को हराने के बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाती नजर आ रही है. कैप्टन द्वारा साझा की गई तस्वीर नीचे देखी जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता

  • मालूम हो कि वनडे कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.
  • इस मैच में टीम इंडिया को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम से हार का सामना करना पड़ा.
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे. लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हरा दिया.
  • नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियन बन गया. एक कप्तान के तौर पर कमिंस के लिए पल बेहद ही खास है.

IPL 2024 में भी शानदार पैट कमिंस

  • हालांकि, पैट कमिंस (Pat Cummins)की ऐसी पोस्ट से भारतीय फैंस नाराज हो सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया की हार के बाद करोड़ों फैंस दुखी थे.
  • इसके अलावा अगर आईपीएल में कमिंस की बात करें तो उन्हें SRH ने बतौर कप्तान 20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
  • SRH का ये फैसला उनकी टीम के लिए अब तक बिल्कुल सही साबित हो रहा है. क्योंकि कमिंस की कप्तानी में SRH अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
  • सिर्फ कप्तानी में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 7 की इकॉनमी और 24 की औसत से कुल 5 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘उसे पसंद करना पड़ेगा…’, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

pat cummins SRH World Cup 2023