"इस बार 300 पार..." मैच से पहले ही पैट कमिंस ने फ्रेंचाइजियों को डराया, बताया इस बार IPL 2025 में क्या है गेम प्लान
Published - 23 Mar 2025, 05:41 AM

Table of Contents
Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। अब सीजन का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऑरेंज आर्मी के होम ग्राउंड पर खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने विरोधियों टीमों को डराने वाला बयान दे दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में बीते साल की रनर अप टीम का क्या गेम प्लान रहने वाला है, उसपर से पर्दा भी हटा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार हैदराबाद जाएगी, 300 पार..., सनराइजर्स की बैटिंग लाइनअप देखकर ये कहा भी जा सकता है कि टीम 300 का आंकड़ा पार कर सकती है।
पैट कमिंस बोले इस बार 300 पार...
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही विरोधियों टीम को डरा दिया है। गेंदबाज ने आत्मविश्ववास के साथ कहा कि इस बार वो 300 बार पार जाएंगे। जिसपर ट्रेविस हेड ने भी हामी भरी। दरअसल, आईपीएल के एक इवेंट में जब पैट कमिंस से इस बार के गेम प्लान के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने हाथ की तीन उंगलियों को दिखाते हुए कहा कि 'इस बार 300 पार'। फिर सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि
हम पिछले सीजन की तरह ही परफॉर्मेस करने के तैयार है, जहां पर स्टेडियम दर्शकों से भरे थे और बल्लेबाजों ने अपना शो दिखाया था और गेंदबाजों ने कमाल किया था। हम इस बार भी काफी दूर तक जाने की सोच रहे हैं।
सिर्फ SRH में दिख रहा 300 का दम!
आईपीएल 2025 की सभी टीमों को देखें, तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इकलौती ऐसी टीम नजर आती है, जहां पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज 300 का आंकड़ा बनाने में कामयाब हो सकते हैं। टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का एक अच्छा बैलेंस है। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की बात को विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन आसानी से सही साबित कर सकते हैं। ये बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी यूनिट की बखिया उधेड़ने का दम रखते हैं। वैसे, इस बार सभी की ऑरेंस आर्मी की नजरें अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी पर टिकी रहेंगी, जो खतरनाक फॉर्म में हैं।
बीते साल बल्लेबाजी ने ही तोड़ा था दम, मिली थी हार
आईपीएल 2024 में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर किया था। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम महज 18.3 ओवर में ही सिर्फ 113 रनों पर धाराशाई हो गई थी। केकेआर ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके तीसरा खिताब जीत लिया है। हालांकि, पूरे सीजन सनराइजर्स के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 567 रन बनाए थे।
देखें वीडियो-
The way Captain Pat Cummins said "This time 300" in this IPL.🥶
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 23, 2025
- SRH IS COMING FOR DESTRUCTION..!!!! 🔥pic.twitter.com/nCDcOCjj9D
ये भी पढे़ं- SRH vs RR Match 2, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- Indian Premier League, 2025
Tagged:
pat cummins SRH SRH vs RR Sunrisers Hyderabad IPL 2025