"अच्छा होता अगर आज मैं...", SRH के 287 रन बनाने के बाद भी Pat Cummins को शिकायत, RCB को रौंदने के बाद दिया बड़ा बयान
"अच्छा होता अगर आज मैं...", SRH के 287 रन बनाने के बाद भी Pat Cummins को शिकायत, RCB को रौंदने के बाद दिया बड़ा बयान

Pat Cummins: इस बार पैट का कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम आईपीएल 2024 में एक के बाद एक कई कृतिमान रच रही है. 15 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कृतिमान रचते हुए 287 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी बिखर गई जीत के बाद पैट कमिंस अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए नजर तो आए, साथ ही उन्होंने इस मुकाबले को लेकर इस शिकायत भी दर्ज की.

“अच्छा होता मैं बल्लेबाज…” – Pat Cummins

  • मैच के बाद कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश दिखे. उन्होंने अपने बल्लेबाज़ों की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा
  • “काश मैं बल्लेबाज होता. क्रिकेट का अद्भुत खेल. अद्भुत दृश्य. आप अपना बेस्ट प्रयास करें. यदि आप 7 या 8 ओवर फेंकते हैं, तो आप खेल पर प्रभाव डाल सकते हैं. मैंने विकेट को पढ़ने की कोशिश करना छोड़ दिया है.
  • वास्तव में खुशी है. अब चार जीत. बल्लेबाजों के चेहरे पर मुस्कान है”.

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे।. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन और ट्रैविस हेड ने 41 गेंद 102 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाए. उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 32 रन जोड़े, जबकि अब्दुल समद ने 370 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया, जिसके जवाब में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन जड़े, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद में 62 रन बनाए.
  • उनके अलावा टीम का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ नहीं चल सका. आरसीबी क 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया.

कैसा रहा है Pat Cummins का प्रदर्शन ?

अब तक आईपीएल 2024 में पैट कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 1 विकेट, जबकि एमआई के खिलाफ 2 विकेट, वहीं जीटी, सीएसके और पीबीकेएस के खिलाफ उन्हें एक ही विकेट मिल पाई है.

इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए और शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन गेंदबाज़ी की.

ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर