"विश्व कप में देख लेंगे", भारत से पहला ODI हारने पर पैट कमिंस ने खोया आपा, टीम इंडिया को दे डाली धमकी
Published - 22 Sep 2023, 05:48 PM

Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 276 बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यह मैच 5 विकेट और 8 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया.
इस जीत के बाद भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 बढ़त बना ली. हालांकि इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
हार के बाद Pat Cummins ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Pat-Cummins-1024x537.jpg)
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को तैयारी के तौर पर लेना चाहेगी. लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने अच्छी पारी खेली. जिसके लिए कप्तान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,
''मैं अपनी वापसी पर ख़ुश हूं. कुछ खिलाड़ियों ने आज अच्छा खेल दिखाया. हालांकि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वॉर्नर और स्मिथ की बल्लेबाज़ी को देख कर आज अच्छा लगा. हम इस सीरीज़ से अच्छा लय प्राप्त करेंगे और फिर विश्व कप में जाएंगे. हम अपना 100 फ़ीसदी देने का प्रयास कर रहे हैं.''
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Pat-Cummins-1-1024x537.jpg)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक बल्लेबाज अतिरिक्त खिलाया. इसलिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) खुद 9वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए. कमिंस 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर शमी का शिकार हो गए.
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के सामने कंगारु बल्लेबाज बेबस नजर आए. डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सका. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रनों की पारी जरूर खेली.