इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा

Published - 08 May 2024, 07:40 AM

pat-cummins-said-there-are-no-bigger-rivals-than-india-and-england

Pat Cummins: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इस बीच SRH की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसी रेड बॉल क्रिकेट टीमों के नाम बताए हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को ना सिर्फ टक्कर देती हैं, बल्कि घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं. आखिर कौन हैं वो 2 टीमें जिससे कप्तान पैट कमिंस खौफ खाते हैं, जानते हैं.

Pat Cummins ने इन दो टीमों को बताया अपना कट्टर प्रतिद्वंद्वी

  • दरअसल, 'द टेस्ट' के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें आईसीसी मेन्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भारत से हार और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज को दिखाया गया है.
  • सीरीज के फाइनल में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने किया खुलासा. उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड दुनिया की दो ऐसी टीमें हैं, जो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई बड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं है.
  • नीचे दिए गए ट्रेलर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को यह कहते हुए सुना जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

ऑस्ट्रेलिया ने भारत और इंग्लैंड को हराया

  • आपको बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीत साल (2023) जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
  • भारत को फाइनल में रौंदने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर हराकर एशेज सीरीज भी जीती थी.
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के लिए ये दो बेहद खास और बड़ी उपलब्धियां हैं. हालांकि, कमिंस ने वनडे वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम किया है.

Pat Cummins का साल 2023 रहा है शानदार

  • गौरतलब हो कि पिछला साल पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए किसी सुनहरे साल से कम नहीं था.
  • उन्होंने 2023 में डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी, वनडे विश्व कप 2023 ट्रॉफी और एशेज श्रृंखला अपनी कप्तानी में जीती. उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द एयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
  • इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 की नीलामी में उन्हें खूब पैसा मिला. SRH ने उन्हें 20 करोड़ रुपये में खरीदा जो आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
  • मौजूदा सीजन में वो SRH के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में अब तक एसआरच टीम का लगभग अच्छा प्रदर्शन रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत का दूसरा पृथ्वी शॉ बनने वाला है ये बल्लेबाज, टैलेंट में नहीं रोहित-विराट से कम, लेकिन खराब आदतों के चलते हुआ बर्बाद

Tagged:

indian cricket team team india pat cummins England Cricket Team australia cricket team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर