टीम इंडिया के साथ भिड़ंत से पहले ही कप्तान पैट कमिंस ने डाले हथियार, बोले- भारत में खेलना किसी के बस की बात नहीं

author-image
Rahil Sayed
New Update
टीम इंडिया के साथ भिड़ंत से पहले ही कप्तान पैट कमिंस ने डाले हथियार, बोले- भारत में खेलना किसी के बस की बात नहीं

Pat Cummins: भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. तकरीबन 6 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने आ रही है. श्रृंखला का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है. वहीं इस दिलचस्प श्रृंखला के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा बयान दिया है.

भारत होगा बड़ी चुनौती- Pat Cummins

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत दौरा करने के लिए एक मुश्किल जगह है. यह एक कंगारू टीम के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि,

"भारत दौरे के लिए एक कठिन जगह है, उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, यह एक बड़ी चुनौती है."

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2016-17 के दौरान भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी. जिसमें भारत ने उन्हें बुरी तरह से मात दी थी. ग़ौरतलब है कि इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मीं पर जाकर लगातार 2 बार टेस्ट सीरीज़ में करारी शिकस्त दी है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल

No description available.

1) पहला टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 09 फरवरी, नागपुर

2) दूसरा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 फरवरी, दिल्ली

3) तीसरा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1 मार्च, धर्मशाला

4) चौथा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 09 फरवरी, अहमदाबाद

कुछ ऐसा है बॉर्डर गावस्कर के लिए दोनों टीमों का दल

Border Gavaskar Trophy 2023

भारतीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया दल: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मोरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर

यह भी पढ़े: ‘टीम इंडिया दो खेमे में बंट चुकी..’ पूर्व कोच ने रोहित-विराट के बीच हुए अनबन पर तोड़ी चुप्पी, विवाद की सच्चाई आई सामने

pat cummins पैट कमिंस Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2023 indian cricket team australia cricket team