Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से धूल चटा दी है. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद SRH को फाइनल का टिकट मिल गया है. 16 मई को उनका समना केकेआर चेपॉक में होगा. इस मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश नजर आए. फाइनल में पहुंचने के बाद उनका मनोबल सातवें आसमान पर है. पोस्ट मैच प्रेजेंटशन कमिस ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीत के बाद Pat Cummins ने प्लेयर्स की जमकर तारीफ
हैदराबाद बडे और प्रेशर वाले मैचों में बुरी तरह से बिखर जाती है. लेकिन, क्वालीफायर-2 में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कंडीशन के बड़े ठीक ढंग से मैनेज किया. उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,
''खिलाड़ियों ने पूरे सीज़न शानदार प्रदर्शन किया हैं जैसा कि आप देख सकते हैं, टीम में एक शानदार उत्साह है और सीज़न की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल किया. हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है और हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंकेंगे, यह एक सपना है, भुवी, नटराजन और उनादकट के होने से मेरा काम आसान हो जाता है. प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में शाहबाज़ को लाने पर डैन विटोरी ने अहम सलाह दी.''
अभिषेक शर्मा ने विकेट लेकर चौंका दिया
- आज के मैच में हैदराबाद को कुदत का भी साथ मिला. कह सकते हैं किस्मत पूरी तरह से उनके साथ थी. दूसरी पारी में ओस देखने को बिल्कुल भी नहीं मिली.
- जिसकी वजह से पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चतुराई दिखाते हुए स्पिनर्स को लगा दिया क्योंकि, गेंद टर्न कर रही थी. आरआर के बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी.
- कप्तान ने इस मैच बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भी गेंद कराई. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कप्तान ने तारीफ करते हुए कहा,
'अभिषेक की गेंदबाजी यह एक आश्चर्य की बात थी, कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश की गई और उसने अच्छी गेंदबाजी की और उन दोनों ने बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी की. उसके विकेट लेने में सफला मिली.
170 रन का पीछा करना कठिन था और अगर हमें कुछ विकेट मिल जाते तो हमें पता था कि हमारे पास मौका है. मैं कभी भी हर हफ्ते अलग-अलग पिच और परिस्थितियों पर काम करने का दिखावा नहीं करूंगा. यह पूरी फ्रेंचाइजी के लिए है, संभवतः उनमें से 60 या 70 लोगों ने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी और उम्मीद है कि एक और बचेगा.''
हैदराबाद के पास होगा टाइटल जीतने का सुनहरा मौका
- हैदराबाद की टीम साल 2018 में फाइनल में पहुंची थी. लेकिन चेन्नई ने उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. उसके पहले साल 2016 में RCB को हराकर पहला टाइटल अपने नाम किया था.
- 8 साल बाद फिर दोबारा फाइनल में जाने का मौका मिला है. अगर 26 मई को केकेआर को हरा देते हैं तो दूसरी बार आईपीएल की चमचमाटी ट्रॉफी पर उनका नाम दूसरी बार लिख जाएगा.
यह भी पढ़े: 24 चौके-14 छक्के, सैनिक के बेटे ने राजस्थान के लिए अकेले लड़ी लड़ाई, SRH ने RR धूल चटाई, फाइनल में की एंट्री