"यकीन करना मुश्किल है", दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार नहीं पचा पाए पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को माना हार का दोषी

author-image
Mohit Kumar
New Update
यकीन करना मुश्किल है", दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार नहीं पचा पाए Pat Cummins, इस खिलाड़ी को माना हार का दोषी

AUS vs SA: पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ हार से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली 5 बार की चैंपियन टीम अपनी पहली जीत को तरस रही थी।

12 अक्टूबर की रात को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 311 रन का लक्ष्य देकर कंगारुयों को ललकारा। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस हार के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सबसे विलेन के रूप में इस एक खिलाड़ी पर निशाना साधा है।

Pat Cummins ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

publive-image Pat Cummins

दक्षिण अफ्रीका से इस हार के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सीधे तौर पर खराब बल्लेबाजी को इस जिम्मेदार ठहराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार 312 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था। पैट कमिंस ने कहा,

"क्विंटन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, 312 रन के लक्ष्य से हम खुश थे, हमें लगा कि इसे हासिल किया जा सकता है। अब हम लक्ष्य से काफी दूर हैं। अगर हम इस टूर्नामेंट के लिए चुनौतीपूर्ण होना चाहते हैं तो आपको सभी परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा। आज रात ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हर किसी को दुख हो रहा है। अगले दिन तक यहां कुछ दिन बचे हैं, इसलिए हम सुधार करने का प्रयास करेंगे। व्यवस्थित करने के लिए कुछ चीज़ें।"

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

publive-image

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ही टॉस अपने नाम कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जिसे दोनों हाथों से कुबूल करते हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक(109) ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी शतकीय पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए एडन मारक्रम(56) ने भी अर्धशतक जड़ा।

इन दोनों बल्लेबाजों के बूते प्रोटियाज टीम ने 311 रन बोर्ड पर लगाए, लिहाजा 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया कगीसो रबाडा के 3 विकेट झटकने के चलते सिर्फ 177 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल क्रमश: 7, 13 और 5 रन ही बना पाए। मार्नस लाबुशेन ने 46 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन ये उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।

SA vs AUS मैच में कंगारुयों की सबसे बड़ी गलती

Marcus Stoinis dropped Marco Jansen in the 49th over, Australia vs South Africa, Men's ODI World Cup 2023, Lucknow, October 12, 2023

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सबसे बड़ी गलती खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग में साधारण प्रदर्शन के साथ हुई। विश्व की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में कुल 6 कैच टपकाए जिसकी शुरुआत टेंबा बवूमा के कैच के साथ हुई और ये सिलसिला 49वें ओवर तक डेविड मिलर के कैच तक जारी रहा। लिहाजा इन मौकों को गंवा कर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को लगभग 40/50 रन अतिरिक्त बनाने में सहायता की।

यह भी पढ़ेंस्टीव स्मिथ को थर्ड अंपायर ने धोखे से दिया OUT! तो ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, VIDEO हुआ वायरल

pat cummins AUS vs SA World Cup 2023