Pat Cummins: 18 अप्रैल को सीएसके बनाम एसआरएच के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पैट कमिंस की अगुववाई वाली एसआरएच को सीएसके के सामना घुटने टेकने पड़े. इससे पहले आईपीएल 2024 में सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने सीएसके को मात दिया था. लेकिन इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आगामी मैच के लिए हुंकार भर दी है.
हम अगले मैच में- Pat Cummins
- हार के बाद कमिंस पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने सीएसके के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने कहा
-
"हमने सोचा कि यह जीतने का हमारा सबसे अच्छा मौका है. उन्होंने 210 तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन यह सोचकर कि हमारे पास अपनी बल्लेबाजी लाइनअप के साथ मौका है.
-
पिच भी अच्छा खेल रही थी. हम इस बात से काफी खुश हैं कि बल्लेबाजी क्रम कैसा चल रहा है. उस लाइनअप में हर किसी ने प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट में किसी न किसी समय हमें गेम जीताया है. अभी ओस ज़रूर है लेकिन पहली पारी में भी ऐसा ही था. हम जल्दी वापसी करेंगे".
- पैट कमिंस ने आगामी मैच के लिए हुंकार भर दी है. बता दें कि हैदराबाद अपना आगामी मैच शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसक ने 3 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अजिंक्य रहाणे ने 12 गेंद मे 9 रन बनाए थे.
- जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंद में 98 रन बनाए. वहीं डेरिल मिचेल ने भी 32 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए 20 गेंद में 39 रन बना दिए.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को खराब शुरुआत मिली. ट्रेविस हेड 7 गेंद में 13 रन बनाकर पेविलयन लौटे तो अभिषेक शर्मा ने भी 9 गेंद में 15 रनों की पारी खेली. एडेन मार्करम ने 26 गेंद में 32 रन बनाए.
- उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और हैदराबाद को 78 रनों से इस मैच में पीछे रहना पड़ा.
ये भी पढ़ें: ‘जो कोहली कर सकते हैं वो कोई…..’ गौतम गंभीर ने विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे खुश