Pat Cummins: 24 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के क्वालीफायर मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी खासा प्रभावित किया और मुकाबला 36 रनों से जीत लिया. कमिंस की ओर से पूरे सीज़न शानदार कप्तानी देखने को मिली. इसी बीच उन्होंने राजस्थान को हराने के बाद बड़ी बातें कह दी है, जो अब क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है.
Pat Cummins का बड़ा बयान
- 7 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीज़न पैट कमिंस को कप्तान बनाया. उन्होंने भी हैदराबाद की ओर से शानदार कप्तानी की और फाइनल तक का सफर तय किया.
- राजस्थान को हराने के बाद पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि “मेरी मां मुझसे कहती थी कि जाओ और पूरी दुनिया को जीत लो, कोई तो जाएगा और ये अद्भुत चीजें करेगा और हो सकता है कि वो तुम हो”
- ज़ाहिर है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराना आसान काम नहीं है. कमिंस की इस बात को कुछ लोग घमंड से भी जोड़ रहे हैं.
Cummins said "I remember my Mum saying to me 'Go & take on the World, Someone's going to go & do these wonderful things and it might be as well you'".
pic.twitter.com/6AtiDM96RY — Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2024
क्या सच में दुनिया फतह कर चुके हैं कमिंस?
- पैट कमिंस (Pat Cummins)ने अपनी कप्तानी का लोहा न केवल आईपीएल में बल्कि दुनिया में मनवाया है. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज़ सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया.
- इसके अलावा कंगारुओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब पैट कमिंस की अगुवाई में अपने नाम किया. बाद में भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.
- अब आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए कमिंस केवल एक कदम दूर हैं.
राजस्थान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
- पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे क्वालीफायर में टीम ने राजस्थान को 36 रनों से पराजित कर दिया.
- इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान 139 रन बना सकी.
- हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 50 रन बनाए थे. जबकि राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंद में 56 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक