Pat Cummins: बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी. यह जीत हैदराबाद के कप्तान के लिए खास थी उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को लगभग सुनिश्चित कर लिया. जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने भी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की सराहना की है.
वो दोनों बहुत मारते हैं- Pat Cummins
अभिषेक और हेड की तूफानी पारी के दम पर एसआरएच ने ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कमिंस (Pat Cummins)ने भी दोनों का लोहा माना. उन्होंने कहा
- "ट्रैविस और अभिषेक ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से शायद गेंदबाज़ों के लिए पिच मुश्किल कर दी. हमने उन्हें जाने दिया, वे दो लोग हैं जो बहुत सकारात्मक हैं और मैं एक गेंदबाज हूं.
- मेरे लिए उन्हें कोई इनपुट देना कठिन है. हेड दो साल से ऐसा ही है, वह कठिन क्षेत्रों में मारता है, बीच में बहुत मारता है, हो सकता है कि वह सुपर पारंपरिक न हो.
- हेड स्पिन और गति का एक अविश्वसनीय खिलाड़ी. सिर्फ 2 फील्डरों के आउट होने से गेंदबाजों के लिए उनके खिलाफ खेलना वाकई मुश्किल है. मुझे लगता है कि स्कोर बढ़ गया है और जब विकेट अच्छे होते हैं तो बल्लेबाजों के खिलाफ जवाब देना मुश्किल होता है. लड़कों के लिए यह सीज़न शानदार रहा है, लेकिन 10 ओवर से कम खेलकर इसे जीतना बेहद ही शानदार है."
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स ने चार विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने निराश किया.
- उन्होंने 33 गेंद में 29 रन की संघर्ष भरी पारी खेली. इसके अलावा क्विंटन डि काक ने 5 गेंद में दो रन बनाएं. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस का भी बाल्ला आज शांत रहा.
- वे भी 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. इसके अलावा कुणाल पांड्या ने 24 रनों का योगदान दिया और पैट कमिंस द्वारा रन आउट हुए. हालांकि निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने पारी को संभाला.
- पूरन 26 दिन में 48 रन बनाए, जबकि बदोनी ने 30 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ट्रेविस हेड ने कमाल कर दिया. दोनों ने तूफानी पारी खेल कर हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी. हेड ने नाबाद 30 गेंद में 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंद में 75 रन जड़ दिए.
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा
ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो